July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेत मजदूर यूनियन देवरिया का जिला सम्मेलन 3 सितम्बर को सुनिश्चित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव द्वारा बताया गया है कि खेत मजदूर यूनियन देवरिया का जिला सम्मेलन 3/9/23 को होना सुनिश्चित किया गया है। यह जानकारी खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव विनोद कुमार सिंह ने जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव एवं जिला मंत्री उमेश वर्मा को दे दिया गया है ।
खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया की हम इस अवसर पर समान विचार रखने वाले सभी पार्टी के लोगों को आमंत्रित करेंगे । हम इंडिया के सभी सदस्यों से निवेदन करते हैं कि एकजुटता के साथ साम्प्रदायिकता और नफरत को हराने में मदद करें । साथ ही विनोद सिंह ने पार्टी तथा सभी संगठनों के सदस्यों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जी जान से लग जाने का आग्रह किया है । इसके लिए जिला सह सचिव अरविंद कुशवाहा द्वारा भरपूर सहयोग का आश्वासन मिला है ।
खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव विनोद कुमार सिंह ने सभी साथियों और आम जनता से भी सहयोग एवं समर्थन की हार्दिक अपील की है ।यह सम्मेलन पुरे पुर्वांचल को एक उर्जा प्रदान करेगा ।