डीएम एवं एसपी बरहज तहसील के कटइलवा पोखरा में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत राहत सामग्री का किया वितरण

जलस्तर पर है नजर, जिला प्रशासन पूरी तरह से है अलर्ट

जल भराव वाले क्षेत्रों के लोगो से मिलकर समस्याओं का कराया जा रहा है तत्काल निराकरण-डीएम

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) 15 अक्टूबर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज अपराह्न बरहज तहसील के कटइलवा पोखरा में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरहज में नदी का जलस्तर फिलहाल बढ़ा हुआ है। लगभग दो दर्जन गांव में जलभराव की स्थिति है। आबादी पूरी तरह सुरक्षित है। जान-माल की किसी भी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है।

डीएम ने बताया कि आजमगढ एवं दोहरी घाट से पानी का बहाव देवरिया के तरफ होता है। आजमगढ में 8 से 9 सेन्टीमीटर पानी का स्तर कम हुआ है, जिसका असर देर शाम तक यहां भी देखने को मिलेगा और जलस्तर में कमी आएगी। इस समय लगभग 5 बडे गांव भदिला अव्वल, परसिया देवार, विशुनपुर देवार आदि पानी से घिरे हुए है। वहां आबादी सुरक्षित है। नावे लगायी लगायी गयी है, जिससे आवागमन में कोई दिक्कत न हो। आपाताकालीन स्थिति हेतु चिकित्सको एवं पशु चिकित्सकों को तैनात किये गये है। राहत सामाग्री के साथ साथ अन्य सुविधाये भी मुहैया करायी जा रही है। प्रशासन नदियों के जल स्तर पर निरंतर नजर बनाए हुए है और पूरी तरह से अलर्ट है। जल भराव वाले क्षेत्रों के लोगो से मिलकर उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा व प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कोई भी जन एवं पशु हानि नही हुई है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ राहत सामाग्री के पैकेट में 10 कि0ग्रा0 आटा, चावल 10 कि0ग्रा0, अरहर दाल 02 कि0ग्रा0, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया 250 ग्राम तथा रिफाइन्ड 01 लीटर है, इसके साथ ही 10 कि0ग्रा0 आलू प्रभावित लोगो में वितरित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस नियमित रुप से गश्त कर रही है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना दें जिला प्रशासन बाढ़ में पूरी तरह से सक्रिय है और आपके एक काल पर आपको सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी बरहज गजेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

कंट्रोल रूम में दर्ज हुई 37 शिकायते

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज प्रातः बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने बताया कि अब तक जलभराव प्रभावित क्षेत्रों से 37 शिकायत प्राप्त हुई है, जिनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.

Recent Posts

आम जनता के लिए आसान हुई न्यायिक जानकारी की पहुंच

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आम नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया से सीधे जोड़ने की दिशा में एक…

1 hour ago

कंबल और अलाव में भेदभाव का आरोप, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नंबर 14 में कंबल वितरण और…

1 hour ago

पूर्व सैनिक राष्ट्र की अमूल्य धरोहरः आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे पर अमर शहीदों को नमन

डीएम ने कहा राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका अहम महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।…

1 hour ago

अंतरराष्ट्रीय अपराधी का दर्जा बनाम मानवीय राहत, अदालत के सामने कठिन फैसला

अबू सलेम को आपात पैरोल पर सियासी-कानूनी बहस, हाईकोर्ट में टकराईं दलीलें मुंबई (राष्ट्र की…

2 hours ago

भारत–नेपाल सांस्कृतिक सेतु के निर्माण में अवधी की भूमिका

नेपाल में अवधी संस्कृति के सशक्त संवाहक: आनन्द गिरि मायालु की प्रेरक यात्रा प्रस्तुति-चरना गौर…

2 hours ago