
वन तथा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए बेहतर कार्य कर रहा फ्रेंड्स क्लब: संतोष मिश्रा
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श समाज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार बाबागंज निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष भगवानदास लखमानी से मुलाकात कर वन तथा वन्य जीव संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। संतोष मिश्रा ने बताया कि काफी समय से फ्रेंड्स क्लब के बारे में सुन रहा था लेकिन शुक्रवार को उनके बहराइच कार्यालय पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की तथा कतर्नियाघाट वन्यजीव विभाग में पाए जाने वाले वन्यजीवों तथा दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधों व वनस्पतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान श्री लखमानी के साथ आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण अभियान आदि पर भी चर्चा परिचर्चा की गई। ज्ञात हो कि कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष भगवानदास लखमानी लगभग 17 वर्षों से वन तथा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!