
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को दुदही विकास खण्ड के धर्मपुर न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों की बैठक में, शिक्षा की गुणवत्ता में संवर्धन हेतु आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
एआरपी विनोद कुमार ने निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। निपुण योजना के अन्तर्गत कक्षा 1-3 तक की भाषा व गणित की 22 सप्ताह की वार्षिक योजना के संचालन का, पर्यवेक्षण किया। उन्होंने निपुण लक्ष्य हेतु योजना बनवाने व संदर्शिका के आधार पर सभी विद्यालयों में शिक्षण योजना बनाने को आवश्यक बताया। एआरपी ने कहा कि शिक्षक संकुल अपने विद्यालय को आगामी जुलाई तक निपुण बनाये, इसके लिए निपुण लक्ष्य एप से शत प्रतिशत स्पाट असेसमेंट कर हार्ड कापी में डाटा उपलब्ध कराने को कहा। शिक्षकों के बीच कार्य विभाजन, ट्रैकर को भरे जाने, दीक्षा एप पर प्रशिक्षण पूर्ण करने आदि अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नोडल बालकृष्ण, प्रणव प्रकाश गिरी, योगेंद्र शर्मा, रजनीश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, व्यास मिश्र, सुनीता मल्ल, मुनेंद्र सिंह, मुकेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग