
बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने सर्वे द्वारा चिन्हित 32 संवेदनशील स्थलों की जानकारी ली
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आपदा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से बाढ़ संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ चौकियों की सूचना ऑनलाइन दर्ज करने और चौकियों पर सभी आवश्यक सामग्रियों का वितरण तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित एसडीएम को बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा बाढ़ के दृष्टिगत सर्वे के माध्यम से चिन्हित 32 संवेदनशील स्थलों पर किये गए बाढ़ संबंधी निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस संदर्भ में उन्होंने निचलौल में गेढहवा में नहर पटरी, लक्ष्मीपुर खुर्द रिंग बांध, चंदन नदी पर झरई पुल से रामघाट व बरहवा जंगल तक, गंडक नदी पर डोमा तटबंध से सटे लिंक बांध, अमहवा बांध सहित अन्य चिन्हित स्थलों पर एसडीएम सिंचाई विभाग की टीम के साथ निरीक्षण कर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सिंचाई विभाग द्वारा ग्रामीणों द्वारा मछली पकड़ने के लिए रेगुलेटरों को जबरन खोलने और उनके साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर दोषियों को चिन्हित करते हुए, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया।
उन्होंने ने नौतनवां में चकदा में तटबंध पर बाढ़रोधक बोरियों को डलवाकर कर तटबंध को सुरक्षित करने हेतु एक्सईएन बाढ़ खंड को निर्देशित किया तथा फरेंदा में घोंघी नदी पर मनरेगा के माध्यम से तटबंध की मरम्मत कराने का निर्देश दिया व
पंचायतीराज विभाग को उपलब्ध नावों की मरम्मत कराने और जिन गांवों में नाव नही है, उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। सभी एसडीएम को जिन गांवों में नाव नहीं है, वहाँ पर नाव को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को नाविकों व गोताखोरों के साथ बैठक करने और उनके मोबाइल नंबर आपदा कंट्रोल रूम व संबंधित अधिकरियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा।
बाढ़ संभावित गांवों में पशुओं के टीकाकरण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने, भूसा-चारा व जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा निचलौल में सोहगीबरवा, शिकारपुर व भोतवाँ में जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि वहां पर स्थायी शरणार्थी स्थल बनाये जा सके। साथ ही उन्होंने मैरुण्ड होने वाले गांवों में पंचायतीराज विभाग द्वारा ऊँचे हैण्डपम्प लगवाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरा कर लें। नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराते रहें और अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु जरूरी कदम उठाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम/तहसीलदार/ईओ, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, एक्सईएन सिंचाई बाढ़ खंड राजीव कपिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस