July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धौला गैंग गिरफ्तार, 20 लाख का कीमती सामान जब्त

नासिक (राष्ट्र की परम्परा)
जैसे-जैसे नासिक शहर और उसके आसपास चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, वैसे-वैसे विभिन्न थानों में मामले दर्ज हो रहे थे,अंबाद पुलिस उसी के अनुसार जांच कर रही थी। अंबाद की अपराध जांच टीम को मिली गुप्त सूचना के अनुसार जैसे ही यह पता चला कि धुले का एक गिरोह नासिक में घरों में सेंधमारी कर रहा है, सूचना पर मौके से चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 लाख का कीमती सामान जब्त कर लिया गया।
अंबाद के अपराध जांच दल के सहायक पुलिस निरीक्षक वसंत खातेले और पुलिस कांस्टेबल संजीव जाधव को गोपनीय सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह धुले से नश्का तक जाता है और घरों में सेंधमारी करने के बाद धुले लौट जाता है इसी के तहत कार्यवाही शुरू की गई।
नासिक शहर का रहने वाला संदिग्ध हेमंत उर्फ ​​सोन्या किरण मराठे (उम्र-28, पंचवटी, नाशिक एवं मूल निवासी श्रीराम ट्रांसपोर्ट नगर, धुले) रिक्शा चालक है और विभिन्न इलाकों में सर्वे कर बंद घरों की जानकारी जुटाता था और बाद में धुले के रहने वाले सऊद अहमद मोहम्मद सलीम अंसारी (उम्र-21 वर्ष, निवासी शादाब नगर, धुले) पर शक जताया।
जाल बिछाकर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो घर में सेंधमारी करने का तरीका बताया। उनके अन्य साथी शाकिर उर्फ ​​पप्पू बम इब्राहिम शाह धुले), तौसीफ उर्फ ​​मामू अजीज शाह, आर.टी. धुले), समीर सलीम शाह Res. धुले), इस्माइल उर्फ ​​मारी अहमद शेख (धुले), वसीम जहीरुद्दीन शेख, निवासी धुले) ने नामों को स्पष्ट किया।
इन सभी को धुले से गिरफ्तार किया गया। जब उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि उन्होंने नासिक शहर में अलग-अलग जगहों पर घरों में सेंधमारी की थी और चोरी की संपत्ति में से सोना, चांदी, कार, 2 टीवी, मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल है।