December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित युवा-विकसित भारत

26 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 -16 जनवरी 2023 पर विशेष

विज़न 2047 में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण – अगले 25 वर्षों के रणनीतिक रोडमैप से युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह जागृत हुआ है – एडवोकेट किशन भावनानी

गोंदियाRkpnews- वैश्विक स्तरपर भारत आज दुनिया का सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है,जहां 66 फ़ीसदी जनसंख्या युवा है, जो अपने आप में एक बहुत बड़े कार्य बल की उपलब्धि है, बस हमें ज़रूरत है इसे रणनीतिक रोड मैप देने की यानें हम यूं कहें कि अगले 25 वर्ष हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं,इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। क्योंकि अगर इस अवधि में हमने जी तोड़ मेहनत कर उपलब्धियां हासिल की तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें वैश्विक गुरु बनने से नहीं रोक सकती। यह 25 वर्ष केवल हमारे लिए विज़न है, हमें तो इसके बहुत पहले ही अपने टारगेट को पूरा करना है। इसलिए ही हमारे माननीय पीएमओ ने 15 अगस्त 2022 को पंच, प्राण के बारे में संकल्प दिलाकर जान फूंक चुके हैं, अब उसी रोडमैप पर युवाओं को चलने के लिए प्रोत्साहन देकर इस पंच प्राण के संदेश को प्रसारित करने का प्रण इस 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 -16 ज़नवरी 2023 में होगा। चूंकि दिनांक 12 ज़नवरी 2023 को माननीय पीएम इसका उद्घाटन कर रहे हैं, इसलिए आज हम पीआईबी में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे विकसित युवा विकसित भारत, मिशन 2047 में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
साथियों बात अगर हम 26 वें युवा महोत्सव12-16 जनवरी 2023 की करें तो, इसके बारे में जानकारी देते हुए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव ने कहा कि कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय हुबली-धारवाड़, कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव काआयोजन कर रहा है। इस उद्घाटन समारोह में 30, हज़ार से अधिक युवा शामिल होंगे, जहां पीएम उनके साथ अपना विज़न साझा करेंगे। इस अनूठे पांच दिवसीयआयोजन के दौरान, मान्यता प्राप्त और अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी, पूरे भारत के 7500 से अधिक युवा प्रतिनिधि, सीखने की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक साथ मौजूद होंगे। इस वर्ष महोत्सव की थीम ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है। युवा शिखर सम्मेलन में निम्नलिखित विषयों पर दो तरफा चर्चा शामिल होगी: i) कार्य, उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल का भविष्य, ii) जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, iii) शांति निर्माण और सुलह, iv) साझा भविष्य-लोकतंत्र में युवा और शासन, v) स्वास्थ्य और लोक कल्याण। इस महोत्सव में कई कार्यक्रमों का पूरे देश में लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि करोड़ों युवा भी पूरे महोत्सव में शामिल हो सकें। महोत्सव की गतिविधियों में शामिल हैं (1) छात्र केंद्रित शासन और डिजिटल इंडिया जैसे प्रासंगिक विषयों पर चर्चा। अपने क्षेत्र के अग्रणी और अन्य विशेषज्ञ, निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ इस बारे में जीवंत चर्चा करेंगे कि छात्र-केंद्रित शासन को कैसे सुविधाजनक बनाया जाए। (2) साहसिक खेल गतिविधियां, जैसे स्कूबा डाइविंग आदि को शामिल किया गया है। (3) कलारिपयतु (केरल), सिलंबम (तमिलनाडु), गतका (पंजाब), मल्लखंब (महाराष्ट्र) जैसे पारंपरिक खेलों की प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। (4) लोक नृत्य और लोक गीत जैसे प्रतिस्पर्धी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिनमें विभिन्न राज्यों के समूह भाग लेंगे। गैर-प्रतिस्पर्धी दिलचस्प कार्यक्रमों में शामिल हैं- सामाजिक विकास मेला ‘युवा कृति’, ‘एडवेंचर फेस्टिवल’, ‘सुविचार’, ‘युवा कलाकार कैंप’ आदि। 15 जनवरी को, कर्नाटक के 31 जिलों से 5 लाख लोगों को शामिल कर सवेरे 6 बजे से 8 बजे के बीच एक योगाथन की योजना भी बनाई गई है। देश भर में महोत्सव की अवधि के दौरान युवाओं की भागीदारी के साथ बड़ी संख्या में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
साथियों बात अगर हम युवा छात्रों को प्रोत्साहन और नेतृत्व को बढ़ावा देने में वाई-20 की भूमिका की करें तो,भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, जो हर भारतीय के लिए बहुत गर्व की बात है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय जी-20 की वाई (यूथ)-20 गतिविधियों के लिए पूरे देश में ‘वाई टॉक्स’ का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव वाई-20 की थीम के बारे में युवाओं को संवेदनशील बनाकर देश भर में वाई-20 के लिए उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी वाई-20 के संदेश और विषयों को देश के कोने-कोने तक ले जाएंगे।
साथियों बात अगर हम पीएम के पंच प्राणों की करें तो पहला प्रण-विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण-गुलामी के हर अंश से मुक्ति,तीसरा प्रण-अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा प्रण-एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण- नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना। उल्लेखनीय है कि इसी साल 15 अगस्त 2022 को पीएम ने लालकिले की प्राचीर से भाषण दिया उसमें देश की जनता को पंच प्राण लक्ष्य दिया, इसमें विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाना, विरासत पर गर्व , एकता और एकजुटता को चौथा प्राण और नागरिकों के कर्तव्य को पांचवां प्राण बताया। इस पांचों प्राण को हासिल करने में नौकरशाही को एक बड़ा किरदार निभाना पड़ेगा। केन्द्र सरकार ने 2016 में सिविस सेवा से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। केन्द्र सरकार ने प्रत्येक 5 वरिष्ठ अधिकारी में एक अधिकारी को प्रधानमंत्री की योजनाओं पर काम करने का आदेश सुनाया। सिविल सेवा से रिटायर हो रहे अधिकारियों को किसी भी सूरत में एक्सटेंशन या अन्य कोई जिम्मेदारी देने की परंपरा पर गहन चिंतन करने का फैसला किया, पीएम ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक मौके पर लाल किले से देश को 5 प्रण दिलाए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 25 सालों में जब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब तक हमें इन संकल्पों को पूरा करना है। उन्हों कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले 25 सालों के लिए हमें अपने संकल्पों को 5 आधारों पर केंद्रित करना होगा। हमें उन पंच प्रण को लेकर 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तो आजादी के दीवानों के सपनों को पूरा करना होगा।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर उसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि 26 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12-16 जनवरी 2023 पर विशेष है। विकसित युवा विकसित भारत। मिशन 2047 में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है, अगले 25 वर्षों के रणनीतिक रोड मैप से युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह जागृत हुआ है।

-संकलनकर्ता लेखक – कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र