
कोपागंज /मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार ने सोमवार की सुबह को थाना कोपागंज का औचक निरीक्षण किया। थाने पहुँचते ही उन्होंने रजिस्टर को खंगाला वही किस पर गैंगेस्टर लगा हुआ है, किस पर बाकी है आदि अपराधियों की कुंडली खगालने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया।उन्होंने सिर्फ रजिस्टर में लिखे नामो का आपराधिक रिकार्ड देखते हुए तुरंत कार्यवाही की बात कही।कहा कोताही किसी प्रकार बर्दास्त नही, कहा कि जिसपर गैंगेस्टर लगा हुआ है उनके घर की कुर्की का आदेश दिया जाएगा।महिला सम्बंधित अपराध में भी गैंगेस्टर लगाने का आदेश दिया।भूमाफियाओं के खिलाफ भी कुर्की की बात कही।थाना परिसर में मुकम्मल साफ-सफाई, को लेकर दिशा निर्देश दिया मौजूद लोगो द्वारा कोपागंज थाना से भातकोल मोड़ तक जाम की समस्या उठाने पर डी आई जी ने कहा की यह नगर क्षेत्र का मामला है अगर नगर पंचायत इसको वेडिंग जोन घोषित करता है तब हम कार्यवाही करेंगे।
डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के साथ कोपागंज थाना पहुचकर सर्व प्रथम उन्होंने आपराधिक फाइलों को मांगा ।और आपराधिक रिकार्ड खंगालने के बाद जिस अपराधी पर कार्यवाही नही हुई है तुरंत कार्यवाही करने की बात कही।थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा को कहा कि कार्यवाही में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। वही डीआईजी के कड़े रुख देख सभी पुलिस साथ साथ थाना परिसर, बैरिक, कार्यालय व मेस आदि का घूम-फिरकर साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया। साफ सफाई देखकर काफी गदगद हो गए साथ ही साथ नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकरआवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम ,एसआई राज नारायण पांडेय संजय ,सहित थाने के सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न