जाती प्रमाण जारी करने में अनियमितता के जांच की मांग

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अनुसूचित जनजाति गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने में व्याप्त अनियमितता एवं लेखपाल द्वारा गोंड जाति के लोगों से आवेदन में रिपोर्ट लगाने में धनउगाही करने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सलेमपुर महोदया को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के साथियों ने ज्ञापन सौंपा । इस दौरान कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि सलेमपुर तहसील में कार्यरत कुछ लेखपालों के द्वारा अनुसूचित जनजाति गोंड जाति के प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे का डिमांड किया जा रहा है । पूर्व में कामरेड संजय कुमार गोंड पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र गोंड अनुआपार व मनोज कुमार गोंड पुत्र जय राम गोंड निवासी ग्राम रामपुर बुजुर्ग के द्वारा शपथ पत्र देकर दोषी लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी । जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा जांच हेतु तहसीलदार सलेमपुर को नामित किया गया है । तहसीलदार सलेमपुर द्वारा सही तरीके से जांच नहीं किया जा रहा है तहसील दिवस के दिन तहसीलदार द्वारा धमकी देने का आरोप भी लगाया ।उक्त प्रकरण की जांच किसी दूसरे अधिकारी को सौंप कर उचित जांच कर शिकायतकर्ताओं को तत्काल अनुसूचित जनजाति गोंड का प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था तत्काल कराए। कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि गोंड जाति प्रमाण पत्र बनाने में लेखपाल द्वारा मनमानी तरीके से आवेदनकर्ता को मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है आवेदनकर्ता सारी प्रक्रिया करने के बाद कुछ लेखपाल द्वारा पैसे का डिमांड कर रहे है पैसा न देने पर उनको कई महीनों तक तहसील का चक्कर लगवा रहे हैं अभी विद्यालयों में प्रवेश शुरू हो जाएगा आय, जाति, निवास की आवश्यकता होगी। कामरेड संजय कुमार गोंड ने कहा कि गोंड जाति प्रमाण बनवाने में आवेदक का फोटो, परिवारिक सेजरा,1356 खतौनी का नकल, प्रधान निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का शपथपत्र , परिवारिक सेजरा, माता,पिता, या रिश्तेदार का जाति प्रमाण पत्र लगता है यह सारी प्रक्रिया करने के बाद लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाने के अलग पैसा का डिमांड किया जाता है । तहसीलों में कर्मचारियों द्वारा अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्र गोंड में धनउगाही किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है तहसीलों में गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने में धनुगाई का जरिया बना दिया गया है । यदि इस प्रक्रिया में सुधार नहीं होता है तो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर एक सप्ताह बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनुसूचित जनजाति के हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अनशन शुरू करेगा । इस कार्यक्रम में उपस्थित साथी कामरेड सतीश कुमार,कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड सुशील यादव, कामरेड परमहंस भारती,कामरेड संजय गोंड, कामरेड बलविंद्र मौर्या, नितेश कुमार सिंह, सोनू शर्मा, मनोज कुमार गोंड, छठु गोंड, अंकित यादव आदि साथी उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

काजीपुर में बंद सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण, ग्रामीणों में आक्रोश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। काजीपुर गांव में बने सामुदायिक शौचालय का मंगलवार को पंचायती राज…

6 minutes ago

भाजपा सरकार में खुशहाल हुए किसान- पवन मिश्र

सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा चलाये जा रहे चार साल बेमिसाल…

9 minutes ago

ग्राम प्रधान पति के रवैये से सहमा परिवार

सुलझ गया रास्ते का विवाद, लेकिन हार्ट पीड़िता निधि की बिगड़ी तबीयत बनी चर्चा का…

11 minutes ago

निरंतरता और अनुशासन ही शैक्षिक उन्नयन का मूल आधार- प्रो. अनुभूति दुबे

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का…

14 minutes ago

“निषाद की ताकत को मत आज़माओ, भरोसे को यूं मत गवाओ!”

निषाद पार्टी के बैनर से बढ़ा सियासी तापमान, सहयोगी दलों की नाराज़गी पर बढ़ी चर्चा…

16 minutes ago

प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों की सूची ग्राम पंचायत बैठक में होगी तय

भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल…

18 minutes ago