संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला ब्यक्ति का शव

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बेलभरिया के पश्चिम ड्रेन के किनारे शीशम के पेड़ में गमछे से लटकता हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौक पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची चौक पुलिस इसकी जानकारी सीओ निचलौल को दिया। सीओ अनिरुद्ध कुमार भी मौके पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलभरिया के कुछ ग्रामीण शनिवार को अपने खेतों में काम करने गये थे। अचानक किसी की नजर ड्रेन के किनारे एक शीशम के पेड़ की तरफ गया। जहां एक गमछे से लटकता हुआ शव देखा। शव देखते ही लोगो ने इसकी सूचना चौक पुलिस को दिया। मौके पर मयफोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने ग्रामीणों की सहयोग से शव की शिनाख्त बेलभरिया निवासी दिनेश शर्मा 43 के रूप में किया। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार को भी दिया। मौके पर सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार व फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा गया। शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
गांव में चर्चाओ के अनुसार दिनेश शर्मा चौक थाना के ग्राम सभा बेलभरिया मे रह रहे थे माता पिता बहुत पहले मर चुके है।और घर के बगल के ही एक ब्यक्ति से लगभग 10 वर्षो पूर्व से जमीनी विवाद चलता है। जिसे लेकर कई बार मार पीट हो चुका है। जो कोर्ट में लंबित है। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश शर्मा का आवास आया हुआ था जिसे लेकर एक व्यक्ति के द्वारा स्टे के नाम पर बार बार धमका रहा था जिसे लेकर मृतक गांव में घूम घूम कहता था कि स्टे लेने के लिए कह रहे हैं जिससे लेकर तनाव रहता था मृतक दिनेश शर्मा चार भाईयों में छोटा है। बड़ा भाई गुजरात ,साझील चैनपुर में ,माझिल उमेश गांव पर ही रहते है। यह जानकारी उमेश की पत्नी मीना ने दी है।थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट से घटना का खुलाशा हो सकता है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

rkpnews@desk

Recent Posts

यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 176 बोरी जब्त, दुकान सीज, FIR के आदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद आगरा में उर्वरकों की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने सख्त…

4 hours ago

शताब्दी समापन पर विराट किसान मेला का डीएम ने किया शुभारंभ

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के बाह क्षेत्र स्थित वटेश्वर धाम प्रांगण में भारत रत्न,…

4 hours ago

महादेव का मार्ग: शास्त्रों में वर्णित अंतःशिव की साधना

🔱 शिव-शक्ति का जागरण: जब चेतना स्वयं महादेव बन जाती है(शास्त्रोक्त शिव कथा)“शिव को जानना,…

4 hours ago

अंक राशिफल 26 दिसंबर 2025: आज का मूलांक भविष्यफल

पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा) द्वारा प्रस्तुत अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार व्यक्ति के जीवन…

5 hours ago