महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-730 पर स्थित शिकारपुर चौराहे पर लंबे समय से हाई मास्ट लाइट न लग पाने के कारण स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रात होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है, जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिकारपुर चौराहा पहले से ही हाईवे का अत्यंत व्यस्त जंक्शन है, जहां दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। अंधेरे के कारण वाहन चालकों को सड़क, मोड़ और कटिंग का सही आकलन नहीं हो पाता। परिणामस्वरूप कई बार वाहन अनियंत्रित होकर फिसल जाते हैं या सामने से आ रहे वाहनों से टक्कर की नौबत आ जाती है। रात के समय दोपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए स्थिति और भी अधिक खतरनाक बनी रहती है।
स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के अनुसार, हाई मास्ट लाइट की मांग कई बार विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बरसात के दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है, जब सड़क पर फिसलन और कम दृश्यता दुर्घटनाओं की आशंका को दोगुना कर देती है। शिकारपुर चौराहा वह मार्ग है जिससे प्रतिदिन हजारों यात्री और व्यापारी आवागमन करते हैं, लेकिन प्रकाश व्यवस्था की कमी के कारण उनकी सुरक्षा जोखिम में बनी हुई है।
ये भी पढ़ें –बंदी की संदिग्ध मौत पर बवाल, पब्लिक ने थाने का किया घेराव — जेल सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही यहां हाई मास्ट लाइट की स्थापना नहीं कराई गई तो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। लोगों ने अपेक्षा जताई है कि प्रशासन इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का मार्ग सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ें – बौद्धिक प्रदूषण और नशे के खिलाफ लड़ाई, केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं,एक सामाजिक युद्ध
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। भारत तिब्बत समन्वय संघ के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।समाजवादी पार्टी के युवा नेता दिव्यांश श्रीवास्तव ने भाजपा की राष्ट्रवाद की…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान…
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र सोशल मीडिया…
लापरवाही की कीमत: सड़क पर बहा पीने का अनमोल पानी, हजारों लीटर की बर्बादी से…