कुर्ला डंपिंग यार्ड से जानलेवा बीमारियों का खतरा,

मनसे नेता जमाल अहमद शाह व स्थानिक नागरिकों में मनपा के प्रति रोष

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा के कार्यक्षेत्र प्रभाग-१६८ मे एलबीएस मार्ग स्थित मनपा के कूड़ा डंपिंग यार्ड से परिसर के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। धुलमिट्टी, कचरे की बदबू और अस्वच्छता के अभाव से परिसर में जानलेवा बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, एक ओर मनपा सभी घरों समेत आस पास के परिसर में स्वच्छता रखने का बोलबाला करती है और दूसरी ओर मनपा के ही परिसर की अस्वच्छता फैला रही है।घनी आबादी वाले डम्पिंग यार्ड का मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मनपा ने कचरा डंपिंग यार्ड बनाया है।
स्थानीय नागरिकों व मनसे नेता जमाल अहमद शाह के विरोध के बाद भी कुर्ला एल विभाग मनपा घन कचरा व्यवस्थापन द्वारा महीनों से परिसर की साफ सफाई नहीं होने के कारण मलेरिया, डेंगू और अन्य प्रकार की बीमारिया लोगों में तेजी से फैल रही है, इसके बावजूद मनपा प्रशासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। पिछले कई सालो से परिसर में कचरा डंपिंग होने के कारण स्थानीय नागरिकों को एक-दो नहीं बल्कि कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी मनपा प्रशासन समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा है, मनपा और अधिकारियों के इस रवैये से स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
मनसे नेता जमाल अहमद शाह ने बताया कि परिसर मे डंपिंग यार्ड आने के बाद यहां की परिस्थिति और भी भयानक हो गई ह, थोड़ी सी बारिश में स्थिति और भी बद से बदतर हो जाती है। गंदगी से फैली दुर्गंध और मक्खियां बीमारी फैला रही हैं, दिन रात इस परिसर में गंदगी का जमावड़ा लगा रहता है इतना ही नहीं कई बार सड़क पर भी कचरा जमा रहता है, कई बार कचरा वहीं पड़े सड़ जाता है लेकिन कर्मचारी उसे उठाते नही है।
आलम यह है कि सड़क पर निकलना तो दूर लोगों का घरों में रहना तक मुश्किल हो गया है, बारिश हो या नहीं लेकिन परिसर में हमेशा कचरा और दुषित पानी जमा हुआ रहता है इसी गंदे पानी में डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनप रहे है, परिसर की साफ सफाई एक बार भी नहीं की जाती। इस संबंध में मनपा मे कई बार शिकायत की गई इतनी समस्या होने के बाद भी एक बार भी कोई मनपा अधिकारी यहां नही आया।
मनसे नेता जमाल अहमद शाह ने बताया कि डंपिंग यार्ड से बिलकूल सटकर बहुत से रहिवासियो का घर है, लेकिन बगल में ही डंपिंग यार्ड होने से कई बच्चें घातक बीमारी से संक्रमित हो चुके है, कई बार मनपा को परिसर में डंपिंग यार्ड आरसीसीकरण करने हेतू शिकायत की गई है के बावजूद अभी तक कोई समाधान नही निकल पाया है। इससे साफ है की मनपा प्रशासन यहा के रहने वाले नागरिको के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
कचरे के वाहनों से सड़क भी पूरी तरह खराब हो चुकी है. हमेशा सड़क पर बदबू से भरा किचड़ जमा रहता है, कई बार दोपहिया वाहन चालक किचड़ में फिसलकर गिर चुके है। सड़क पर गंदगी से गुजरना लोगों की मजबूरी बन गई है। मनसे नेता ने यह भी कहा की कुर्ला कालिना विभाग अध्यक्ष व प्रभाग -१६६ के पूर्व नगरसेवक संजय भाई तुर्डे व मनसे कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शन मे जल्द से जल्द प्रशासन इस जगह पर डंपिंग यार्ड का आरसीसीकरण की व्यवस्था नही किया तो तो तीव्र आंदोलन का इशारा मनसे स्टाईल मे होगा।
मनसे नेता ने कुर्ला डंपिंग यार्ड के आरसीसीकरण कराने हेतू मुख्य अभियंता (घनकचरा व व्यवस्थापन)के अधिकारी सुधीर साहेब को डम्पिंग यार्ड के आरसीसीकरण व स्वच्छता कराये जाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र भी सौपा है, क्योकीं डम्पिंग यार्ड पास के सभी निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है 24 घंटे तेज दुर्गंध से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। नागरिकों की मांग है कि परिसर के कचरा डंपिंग यार्ड का आरसीसीकरण कराया जाये और हमेशा साफ सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखा जाये जिससे परिसर मे स्थानिक रहिवासीयो को मलेरिया डेंगू जैसी अनेको बिमरियो से निजात मिल सके!
इस पर घनकचरा व्यवस्थापन के अधिकारी सुधीर साहेब ने आश्वासन दिया है की हम उक्त विषय का निराकरण जल्द से जल्द करने का प्रयास करेंगे।

rkpnews@desk

Recent Posts

श्रीलंका से फैज़े रज़ा और मध्य प्रदेश से अजहरी करेंगे शिरकत, बालेपुर कला में 5 नवंबर को विशाल जलसा-ए-दस्तारबंदी

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बालेपुर कला स्थित दारुल उलूम नवाज अहले…

1 hour ago

लोक लाज व बदनामी से बचने के लिए बना हत्यारा

शादी का दबाव बनाने पर सुनील पाण्डेय ने कर दी थी रेशमा राजभर की हत्या,…

2 hours ago

“बदलाव की बयार में नीतीश का बड़ा फैसला – जेडीयू ने नई टोली उतारी मैदान में”

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की…

2 hours ago

कांग्रेस ने खोला चुनावी पिटारा: बिहार में 48 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार…

3 hours ago

प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल हुए सीमांचल के कद्दावर नेता सरफराज आलम, राजद को बड़ा झटका

पटना/बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जन सुराज पार्टी के राजनीतिक विस्तार को गुरुवार को मजबूती…

3 hours ago

पांच साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या मामले में चाचा और साथी को फांसी की सजा

आगरा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बाह थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले हुए एक…

4 hours ago