देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में धन्वंतरि सभागार में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, कार्यक्रमों और स्वास्थ्य सूचकांकों की गहन समीक्षा की गई।
सीएमओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि देवरिया स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी निरंतर और प्रभावी रूप से की जाए, ताकि आमजन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं बिना किसी बाधा के पहुँचे।
सीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दैनिक रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण करने तथा उनकी जियो-टैग फोटोग्राफ को निर्धारित व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा करने को कहा। इसके माध्यम से सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक समय पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और सम्मानपूर्ण व्यवहार प्रदान किया जाए। हर स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो।
सीएमओ ने सी-बैक फॉर्म का पूर्ण संकलन, रविवार को आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य मेलों में अनिवार्य उपस्थिति, तथा प्रत्येक चिकित्सक के लिए अलग ओपीडी रजिस्टर बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने ई-कवच पोर्टल पर 100% आबा आईडी अपडेट, गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, टीकाकरण, पंजीकरण और हाई-रिस्क प्रेगनेंसी की विशेष निगरानी पर जोर दिया।
बैठक में एसीएमओ डॉ. अजय शाही, एसीएमओ डॉ. एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ. अश्वनी पांडेय सहित यूनिसेफ, सीफार और यूपीटीएसयू के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अपने सुझाव साझा किए।
देवरिया पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की खलीलाबाद तहसील में कार्यरत कानूनगो रमेश कुमार…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…