बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जहाँ एक तरफ प्रदेश व केंद्र सरकार हरे पेड़ो के कटान रोकने के लिए अधिकारियों को कड़ा रुख अपनाने का फरमान जारी किए है वही दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी के ढुल मूल रवैये से धड़ा धड़ हेरे पेड़ों की कटान अवैध रूप से जारी है।सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के जंगल में अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात करीब 12 बजे बरहवा रेंज क्षेत्र के महदेइया गांव के पास से आधा ट्रक छिला खैर बोटा बरामद किया गया है, साथ ही चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी बनकटवा रेंज इंद्रभान सोनकर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरहवा रेंज क्षेत्र के महदेईया गांव थाना महाराजगंज तराई के पश्चिम नहर के पास से आधा ट्रक छिला खैर बोटा बरामद किया गया है, मौके से ट्रक चालक फरार हो गया जबकि चार अभियुक्त जाकिर अली निवासी गिरधरडीह, थाना तुलसीपुर, अजीजुलहक तथा अजमत उल्लाह निवासी बसंतपुर थाना तुलसीपुर और मनीराम निवासी बालापुर जरावा थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर को पकड़कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। फरार चालक के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन