November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहीं थम रहा क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान

कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से वन माफिया चला रहे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
जहां एक तरफ पिछले दिनों सरकार नई-नई योजनाएं लाकर के पर्यावरण और हरियाली को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी ओर वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से वन माफिया आए दिन क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने से बाज नहीं आ रहे हैं, नहीं थम रहा क्षेत्र में प्रतिबंध पेड़ों का कटान बेझिझक वन माफिया चला रहे आरा।
मामला जनपद बाराबंकी के वन रेंज फतेहपुर थाना रामनगर भगत झील क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों ग्राम मथुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नया भिटौली मथुरा के बगल प्रतिबंधित गुलर के पेड़ को ग्राम भिटौली में गन्ना कांटा के पास प्रतिबंधित गुलर के पेड़ को वन माफियाओं ने काट डाला।
जिसके विषय में जानकारी हेतु वन दरोगा से दूरभाष पर वार्ता की गई जिसके बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, परंतु कार्यवाही नहीं की गई। जिसकी सूचना डीएफओ बाराबंकी को देने पर विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
फिलहाल फैसला समय की गोद में हैं, देखा जाए तो एक तरीके से सरकार को पलिता लगाने का कार्य कर रहे हैं चतुर्थ श्रेणी के अधिकारी कर्मचारी।