
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंज
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का जन शैलाब शिवालयों में उमड़ पड़ा जिले के प्राचीन शिव मंदिरों में से एक दीर्घेश्वर नाथ मंदिर है ।इस मंदिर का इतिहास अति प्राचीन बताया जाता है ।मान्यता है कि यह शिव मंदिर महाभारत कालीन है और यहां आज भी दर्शन पूजन के लिए अश्वत्थामा आते हैं। इस मंदिर का जीर्णोद्धार मझौली राज परिवार ने कराया था । दीर्घेश्वर नाथ मंदिर पहले मझौली राज का हिस्सा हुआ करता था। तब की महारानी श्याम सुंदरी कुंवरी ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। कालांतर में बांसुरी बाबा नगीना दास जी, टेंगरी दास जी, टांगुन दास जी और बंगाली बाबा ने समय समय पर मंदिर के विकास के लिए प्रयास किए।वर्तमान में इस मंदिर के महंत जगन्नाथ दास महाराज है ।इनके द्वारा भी मंदिर के विकाश के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है । महा शिवरात्रि के अवसर पर दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्तों ने ब्रह्ममुहुर्त से ही जला अभिषेक करना शुरू कर दिया । देर शाम तक भक्तों की लाइन मंदिर परिसर में लगी रही इस दौरान उतर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के आदेश के क्रम में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही पूरी व्यवस्था की निगरानी क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला करते रहे । सलेमपुर कोतवाली प्रभारी तेज जगन्नाथ सिंह भी मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।
More Stories
2 शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
पञ्चतत्व में विलीन हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. राम अधार गुप्त
शादी का झांसा देकर किया शोषण, मारपीट कर घर से निकाला