July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुंदरीकरण में हो रहा भ्रष्टाचार: रामशंकर राजभर “विद्यार्थी”

सांसद ने किया परशुराम धाम सुंदरीकरण का निरीक्षण

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के प्राचीन मंदिर परशुराम धाम का सुंदरीकरण कार्य हो रहा हैl जिसमे अनियमितता सामने आने की चर्चा हो रही थीl इसी बीच सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर “विद्यार्थी” स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचेl जहाँ निर्माण कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार सामने आई इनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे सामग्री मानक विरुद्ध है । निर्माण में सफेद बालू का उपयोग हो रहा है ,सीमेंट भी मानक अनुरूप नहीं है तथा सीढ़ियों के लिए जो फौंडासन बनाया गया है उसमे भी मानक विरुद्ध सरिये का उपयोग हो रहा है साथ निर्मित फौंडेसन धस गया है ।इस संदर्भ में सांसद ने जिला अधिकारी देवरिया को पत्र लिख कर जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की है ।