December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाराणा प्रताप गेट का निर्माण शुरु, जयंती पर घोषित हो सार्वजनिक अवकाश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के कसया-तमकुहीरोड पर पनसरवा चौराहा स्थित सेमरा मोड़ पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक वर्ष पूर्व किए गए महाराणा प्रताप स्मृतिद्वार के शिलान्यास को मूर्त रुप देते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
मंगलवार को जयंती समारोह का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर गौरवशाली इतिहास को याद कर किया गया। समारोह को संबोधित करते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण देश की धरोहर है। उनका नाम इतिहास में शौर्य पराक्रम व त्याग के लिए अमर रहेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को पत्रक भेज महाराणा प्रताप जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की गई है, ताकि महाराणा की वीरता व शौर्य वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित कर सके। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन वर्तमान में इसे अवकाश सूची से हटा दिया गया है। साधन सहकारी समिति ठाकुर सेमरा हर्दोपट्टी के अध्यक्ष संतोष उर्फ खोखा सिंह ने कहा कि महाराणा शक्ति शौर्य व स्वाधीनता के प्रतीक हैं। जनसहयोग से स्मृति द्वार का निर्माण होगा। इस दौरान विनोद सिंह राजपूत, अमित सिंह, ओम प्रकाश सिंह सिकटिया, पप्पू सिंह, मनोज सिंह बबलू, दिलीप सिंह, विनोद यादव, नंदू सिंह, रमेश सिंह, अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।