संविधान वंचित समाज की कवच है, परिवर्तन बर्दाश्त नहीं – राम गोविंद चौधरी

जाति जनगणना के आंकड़े देश के विकास को नया आयाम देंगे – मोतीलाल शास्त्री

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय समानता पार्टी, सीपीआई (एमएलसीपीएमसीपीआई)
आदि विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में संविधान बचाओ, जातिगत जनगणना कराओ, अधिकार एवं सम्मान बचाओ आदि नारों के साथ संबंध मैरेज लान देवरिया में “सामाजिक न्याय महासम्मेलन” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि देश का संविधान वंचित समाज की ढाल है जो वंचित समाज को अधिकार और सम्मान देता है, जो लोग संविधान को बदलने की सोच रहे हैं उन्हें वंचित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय समानता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि देश के जातीय जनगणना के आंकड़े विकास में नये आयाम स्थापित करेंगे, देश के विकास में आंकड़ों की अहम भूमिका है. जाति जनगणना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। देश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है। सामाजिक परिवर्तन मंच के संयोजक पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के अधिकार और सम्मान को बचाने के लिए सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती से लड़ने की जरूरत है। मुख्य वक्ता आरएस कुशवाहा ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं की हत्या कर रही है जिससे सामाजिक न्याय बाधित हो रहा है। लोकतंत्र की अवधारणा की हत्या की जा रही है। सामाजिक न्याय को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्यारी सरकार को सत्ता से हटाना होगा। सुधाकर यादव राज्य सचिव सीपीआई (एमएल) ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई हजारों वर्षों से चल रही है।गरीब मजदूर किसान परिवारों को उनका हक और अधिकार मिले, इसके लिए जाति जनगणना का डेटा जरूरी है।डॉ. हीरालाल ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक न्याय को पूरी तरह लागू करने के लिए डेटा का होना जरूरी है. देश में करोड़ों परिवार भूमिहीन हैं। उनकी पहचान करने के बाद ही उन्हें न्याय मिलेगा। सरकार को उनके विकास के लिए योजनाएं बनानी चाहिए, इसलिए जाति आधारित जनगणना आज जरूरी है। राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप कुशवाहा एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज देश की राजनीति लोकतंत्र के संक्रमण काल ​​से गुजर रही है और लोकतांत्रिक संस्थाओं की हत्या की जा रही है, जो इसका प्रत्यक्ष परिणाम है। इसका असर इस देश के वंचित समाज के अधिकारों पर पढ़ रहा है। राष्ट्रीय समानता पार्टी एवं सहयोगी संगठन वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित हैं। इसके लिए हम पूरे प्रदेश में जन अभियान चलाकर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं की हत्या करने वालों को बेनकाब करेंगे। उन्हें सत्ता से हटाने के लिए संघर्ष करेंगे और करेंगे तथा आये हुए सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनता का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष परमानंदजी, आरएसएस के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ई. महेश कुशवाहा, राम किशोर वर्मा, प्रेमलता पांडे ने किया. सम्मेलन को लोगों ने संबोधित किया.

rkpnews@desk

Recent Posts

❤️ आज का राशिफल

♈ मेष (Aries) आवेगपूर्ण स्वभाव आपके रिश्ते में परेशानी ला सकता है। जल्दबाजी में लिया…

31 minutes ago

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिवार में मातम

सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…

2 hours ago

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…

11 hours ago

बिहार शिक्षा विभाग ने बढ़ाई BSEB 10th Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…

11 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा : तियानजिन में भव्य स्वागत, अमेरिका पर सख्त संदेश

नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…

12 hours ago

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…

13 hours ago