हिंदू केवल धर्म नहीं, भारत माता की आत्मा है, धर्म परिवर्तन रोकने पर दिया जोर
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित रामलीला पार्क में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश्वरानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज को आज संगठित और सजग होने की आवश्यकता है। बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़ना समय की सबसे बड़ी मांग है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में संस्कारों, रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों की मर्यादा कमजोर हो रही है, जिसे पुनः सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर चिंता जताते हुए समाज से सतर्क रहने का आह्वान किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को वैश्विक स्तर पर भी एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। आयोजक मंडल की ओर से अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि हिंदू संस्कृति और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए समाज को संगठित प्रयास करने होंगे।
विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज आनंदनगर की प्रधानाचार्य ज्योति सिंह ने कहा कि संगठित, जागरूक और संस्कारित समाज ही राष्ट्र को सशक्त एवं समृद्ध बना सकता है।
मुख्य वक्ता गोपाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज को साजिश के तहत नशे की ओर धकेला जा रहा है। इससे बचने के लिए वैदिक सनातन परंपरा की ओर लौटना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन सभासद जेपी गौड़ ने किया। कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अंत में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर ने सभी अतिथियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि महेश्वरानंद महाराज ने नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, व्यापारियों एवं समाजसेवियों के साथ बैठक कर हिंदू धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर गोपाल आचार्य, सूर्यवीर (सह जिला कार्यवाहक), नागेंद्र (जिला प्रचारक), अजीत (सह विभाग प्रचारक), प्रेम शंकर चौबे, विजय पाण्डेय, उदय राज यादव, योगेंद्र यादव, हरिश्चंद पांडेय, चंदू सिंह, अंशु सिंह, चुन्नू सिंह, झीनक विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल, अनूप चौरसिया, प्रद्युम्न सिंह, दिलीप गुप्ता, शैलेश सिंह, आशीष जायसवाल, नटवर गोयल, टिंकल पांडेय, रामकुमार कसौधन, दिनेश पांडेय, कुंज बिहारी त्रिपाठी, भाजपा नेत्री कुसुम प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया से मिली सूचना, अधूरी मन्नत पूरी करने दौड़ी महिला देवरिया में बुलडोजर कार्रवाई…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…
देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…