आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को कमाण्डर प्रणय रावत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है,कि समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की स्पर्श पेंशन पोर्टल पर होने वाली असुविधा/ कठिनाइयों को दूर करने तथा स्पर्श पेंशन की विस्तृत जानकारी देने हेतु, सीडीए (पीडी) प्रयागराज की तरफ से एक स्पर्श पेंशन सम्मेलन का आयोजन 29 मई व 30 मई 2023 को प्रातः 09ः15 से दोपहर 02 बजे तक नारी सशक्तिकरण केन्द्र स्टेशन, हैडक्वार्टर आगरा छावनी में किया जायेगा। ऐसे में पूर्व सैनिक एवं वीर नारी जिन्हें स्पर्श में कोई परेशानी आ रही हैं, अपनी डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, (स्पर्श यूजर आईडी, पासवर्ड यदि आपको पीसीडीए द्वारा प्राप्त हुआ हो) पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैक पास बुक, जिसमें आपकी पेंशन आ रही है, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी आदि साथ लेकर जायें तथा इस सम्मेलन का लाभ उठायें।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की