सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बाल दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझवालिया न 4 सलेमपुर मे ग्राम प्रधान और ग्रामवासियों बच्चो के अभिभावक सभी लोगों को आमंत्रित किया गया बच्चो के द्वारा स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें विवेक पटेल सनी पाण्डेय रोशन पांडेय मोबब्ती के खेल का स्टाल लगाया था । अंजली अंबिका आंशिक छोटी पास्ता का स्टाल और सत्यम शनि गिलाश का गेम और बच्चो ने टॉफी बिस्किट का स्टाल लगाया था जिससे बाल मेला बहुत ही अच्छा लग रहा था सभी लोगों ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया और बच्चो से खरीदारी किया जिसमें ग्राम के जयराम गुप्ता चौहान जी मोनू मद्धेशिया अंगद और ग्राम के ग्रामवासी मौजूद थे सभी बहुत खुश नजर आए जिसमें मझवालिया न 4 के ग्राम प्रधान जी और कनक स्वीट के मालिक राधेश्याम गुप्ता जी बच्चो को m
पढ़ने के लिए विद्यालय को कंप्यूटर गिफ्ट दिया सभी बच्चे बहुत खुश हुए बाल दिवस के बारे में प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह से 14नवम्बर को चाचा नेहरू के बारे में बच्चो को बताए कि कितना पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चो से प्रेम करते थे अन्त में अध्यापिका मधुकांति चौधरी जी बच्चो को केक और टाफी बिस्किट और सभी ग्रामवासी बच्चो को मिष्ठान कराया गया।
जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में बने बरहज के न्यू प्राथमिक…
उतरौला /बलरामपुर, (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी के बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीणों…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो गांव के पास बुधवार की सुबह करीब…
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के नाम पर…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी में कर चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है।…