Categories: Uncategorized

डीएम एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ होना चाहिये: जिला अधिकारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह नवम्बर के तृतीय शनिवार को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिया, डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवसों में एक ही प्रकरण के सम्बन्ध में बार-बार प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर जाकर समस्या का त्वरित समाधान कराएं, उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जायेगा। ग्राम मुंसियारी, पचदेवरी, तेजवापुर, कपूरपुर, मकरंदपुर, औराही इत्यादि ग्रामों से प्राप्त होने वाली भूमि से सम्बन्धित शिकातयों की सुनवाई करते हुए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया वह मौके पर जाकर अपनी निगरानी में समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैनामे में उल्लिखित भूमि का वास्तविक अंकन कराया जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें जिनमें शासनादेश के अनुसार तहसीलदार स्तर से त्रुटि सुधार के अंतर्गत निस्तारण किया जा सकता है उनमें अनावश्यक विलम्ब न करें।
वृद्धावस्था पेंशन सम्बन्धी एक प्रकरण में केवाईसी ना हो पाने से हो रहे विलंब पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई जिस पर संबन्धित अधिकारी द्वारा तत्काल ई केवाईसी कराते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। पेंशन सम्बन्धी प्रकरणों की सुनवाई के दौरान डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि ईकेवाईसी सम्बन्ध अन्य प्रकरणों को भी तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें। ईकेवाईसी हेतु लाभार्थी को अनावश्यक दौड़ाया न जाय तथा ई के वाईसी की कार्यवाही पूर्ण कराकर मुझे भी अवगत कराया जाय।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंतरी भारद्वाज, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्य‌ क्षगण मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

8 साल बाद फिर गैंगवार: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हरिद्वार जिला, लक्सर में अंधाधुंध फायरिंग

हरिद्वार (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आठ साल बाद एक बार फिर…

40 minutes ago

ओडिशा में बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन: ₹1.1 करोड़ के इनामी गणेश उइके समेत 6 नक्सली ढेर, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया बड़ी सफलता

कंधमाल/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा)। ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान…

53 minutes ago

रेल हादसा: मानवरहित क्रॉसिंग पर गरीब रथ की चपेट में बाइक, पति-पत्नी और दो बच्चों समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक…

4 hours ago

बहराइच में हिंसक जंगली जानवर का हमला, बचाने गया दूसरा ग्रामीण भी घायल, जिला अस्पताल रेफर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में…

4 hours ago

लक्ष्य प्राप्ति की राह

प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…

5 hours ago

पुरी जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद रत्न भंडार के आभूषणों की होगी गिनती, जनवरी से शुरू होने की संभावना

पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…

5 hours ago