
निर्माण कार्य शुक्रवार से फिर होगा प्रारंभ, 15 अगस्त के बाद पूर्ण क्षमता के साथ चलेगा कार्य
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज गुरुवार को मण्डल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने निर्माणाधीन शिवाजी म्यूजियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
करीब 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके म्यूजियम के शेष कार्यों को लेकर मण्डल आयुक्त ने अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया गया कि म्यूजियम परिसर की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और कल, शुक्रवार से निर्माण कार्य पुनः शुरू किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त के बाद पूरी मैनपावर व मशीनरी के साथ कार्य में तेजी लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने म्यूजियम गैलरी, कैफेटेरिया, हॉल, पार्किंग व अन्य सहायक ढांचों का अवलोकन किया तथा निर्माण की गुणवत्ता को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन या बाधा उत्पन्न होती है तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें दी जाए ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन परिसर में जो भी कमियाँ दृष्टिगोचर हुईं, उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश भी संबंधित एजेंसी को दिए गए।
मण्डल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिवाजी म्यूजियम न केवल आगरा के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को समृद्ध करेगा, बल्कि यह पर्यटन के नए आयाम भी जोड़ेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा कर म्यूजियम को जनता के लिए शीघ्र खोला जाएगा।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट