मनकापुर/गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छता मिशन को ध्यान में रखते हुए आईटीआई लिमिटेड मनकापुर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव के आवाहन एवं प्रोत्साहन पर स्वच्छता हेतु एक दिवसीय श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सी प्लान्ट के मुख्य द्वार पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में आईटीआई के सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर स्वेच्छिक श्रमदान किया तथा महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव के अतिरिक्त उप महाप्रबंधक सेवाएं ओमप्रकाश , आलोक गुप्ता उप महाप्रबंधक उत्पादन, रजनीश भटनागर उप महाप्रबंधक वित्त, संजीव अरोड़ा उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं विपणन, आफीसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष जे.के. श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष,राजेन्द्र प्रताप तिवारी, मंत्री उमेश चन्द्र, मुख्य सुरक्षा अधिकारी जनमेजय सिंह, उप प्रबंधक मानव संसाधन मनोरमा सिंह एव के.के. द्विवेदी की उपस्थिति महत्वपूर्ण भूमिका में रही । श्रमदान एवं स्वच्छता का यह कार्यक्रम बहु आयामी ढंग से सफल रहा ।
इसी तारतम्य में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए गये अभियान स्वच्छता ही सेवा के अनुपालन में आईटीआई लिमिटेड मनकापुर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा दिनांक 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । जिसका समापन समारोह इकाई प्रमुख के सभागार में मनाया गया । इस अवसर पर अजय कुमार श्रीवास्तव अपर महाप्रबंधक आईटीआई लिमिटेड मनकापुर ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे अपने स्वेच्छा से कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल, अपने घर के आस पड़ोस की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें । साथ ही साथ अपने सम्बोधन में कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का बड़ा महत्व है एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता प्रथम आवश्यकता है ।
कार्यक्रम में निबंध स्वच्छता जागरुकता से संबंधित निबंध प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया