सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवालिया नंबर 4 पर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गयाl जिसमे ग्रामवासी, प्रधान प्रतिनिधि और क्रार्यक्रम के मुख्यातिथि शंभू दयाल गुप्ता सलेमपुर के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के द्वारा फीता काट कर बाल मेला का उद्घाटन किया गया। बच्चो के अभिभावक, माता-पिता सभी लोग मौजूद थे। सभी ने बाल मेला का आनंद लिया और बच्चो को उत्साहित कियाl शंभू दयाल ने बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने व आगे बढ़ने के बारे बच्चो का उत्साह बढ़ायाl लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। सभी ग्रामवासी ने इस कार्यक्रम से खुश होकर विद्यालय के अध्यापकों की सराहना की।
इस आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह, सहायक अध्यापिका मधुकांती चौधरी ने मुख्यातिथि व सभी गणमान्य लोगों को धन्यवाद किया,और कहा की इस छोटे से कार्यकम मे समय निकाल के आए। मुख्यातिथि बच्चो के साथ भोजन ग्रहण किए,जोकि यह विद्यालय परिवार के लिऐ गौरव की बात रही। वही सलेमपुर विकास खण्ड अंतर्गत कंपोजीट विद्यालय चेरो में भी बाल दिवस पर बच्चो को मिष्ठान खिलाया गया और पेन पेंसिल वितरण किया गया और बच्चो को बाल दिवस के विषय में बताया गया ।
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…