
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)नागरी प्रचारिणी सभा, देवरिया द्वारा आयोजित तुलसी जयन्ती समारोह के प्रथम दिन, दिनांक 29 जुलाई 2025 को तुलसी साहित्य पर आधारित निबंध, भाषण एवं सुपठन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार दीक्षित द्वारा स्वागत भाषण से किया गया।
प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—सनबीम स्कूल, सोन्दा; कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय; महाराजा गर्ल्स कॉलेज; आरबीटी स्कूल; महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज; मॉडर्न सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज; गुरुकुल मिशन; देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल; सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर, देवरिया खास; बीआरडी पीजी कॉलेज; बीआरडी इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता परिणाम:
माध्यमिक वर्ग भाषण प्रतियोगिता में:
प्रथम स्थान: जया दुबे (गुरुकुल मिशन)
द्वितीय स्थान: समीक्षा दुबे (गुरुकुल मिशन)
तृतीय स्थान: प्रांशु मिश्र (सरस्वती विद्या मंदिर)
सांत्वना: देवांशी मिश्र (सनबीम स्कूल), वैष्णवी गुप्ता (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय)
निबंध प्रतियोगिता में:
प्रथम स्थान: प्रगति यादव (गुरुकुल मिशन)
द्वितीय स्थान: प्रज्ञा मिश्रा (देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल) संयुक्त तृतीय स्थान: रोशनी चौहान (नेशनल पब्लिक स्कूल), आस्था वर्मा (अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज)सांत्वना: इफ्रा अंसारी (सनबीम स्कूल), मानसी पाण्डेय (अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज), अनुष्का कुशवाहा (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय)
जूनियर वर्ग सुपठन प्रतियोगिता में:
प्रथम स्थान: आयुष मिश्रा (सरस्वती विद्या मंदिर)
द्वितीय स्थान: आराध्या मिश्रा (देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल) तृतीय स्थान: अथर्व मिश्र (सनबीम स्कूल) सांत्वना: कृतिका जायसवाल (देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
स्नातकोत्तर वर्ग भाषण प्रतियोगिता में जिया खान (बीआरडी पीजी कॉलेज) को सांत्वना पुरस्कार मिला।
समापन अवसर पर डॉ. दिवाकर प्रसाद तिवारी ने तुलसीदास और वाल्मीकि के माध्यम से राम के स्वरूप और गुणों पर विचार रखे। उन्होंने राम के मर्यादा, विनम्रता और दिव्यत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें देवताओं का गुरु बताया।
सभा के मंत्री डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सबके सहयोग से ही नगर का सांस्कृतिक स्तर और ऊँचाइयों तक पहुंचेगा।” उन्होंने इस आयोजन में नगर के कई महाविद्यालयों की उपेक्षा और सहभागिता न होने पर गहरी निराशा भी जताई।
निर्णायक मंडल: प्रो. आभा मिश्रा (बरहज)
डॉ. राजेश मिश्र (संत विनोबा पीजी कॉलेज)
डॉ. शकुंतला दीक्षित
प्रतियोगिता संचालन: डॉ. अभय कुमार द्विवेदी
इस अवसर पर नगर के प्रमुख गणमान्यजन—इन्द्र कुमार दीक्षित, रवीन्द्र नाथ तिवारी, दिनेश कुमार त्रिपाठी, बृजेश पांडेय (प्रबंधक), जगदीश उपाध्याय, रजनीश मोहन गोरे, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, सोमनाथ मिश्र आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश