28 वीं जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बाल खिलाड़ियों ने बटोरे पदक

जिला स्टेडियम में प्रतिभाग कर रहीं जनपद की सभी छह तहसीलें

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
28 वीं बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2023 का उद्घाटन शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम रवींद्र नगर धूस में किया गया। सांसद विजय कुमार दुबे, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसपी धवल जायसवाल व बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। बाल खिलाड़ियों के परेड की सलामी ली, खेल भावना की शपथ दिलवाई तथा प्रज्वलित मशाल को गत चैंपियन विशुनपुरा की छात्रा वंदना को सौंपा। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार खेलो भारत अभियान से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार भी प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को निखार रही है। अंतर्गत ऐसे आयोजनों का मुख्य मकसद जनपद और प्रदेश में खेल भावना व खेल संबंधित एक्टिविटी को प्रोत्साहित करना होना चाहिए। सीडीओ ने बच्चों को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद की कि आने वाले समय में वे जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करेंगें। कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से ये बच्चे जनपद का और राज्य का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवाएं। उन्होने बच्चों के विजयी होने की शुभकामनाएं दी व आगे मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आशीष दिया। एसपी धवल जायसवाल ने प्रशिक्षकों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने जनपद की प्रतिभा को उभारने में अपना योगदान दिया है। उन्होनें कहा कि इससे खेल की भावना को प्रोत्साहन मिलता है। बीएसए ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। खेल सचिव सुरेंद्र बहादुर सिंह, आयोजन सचिव हिमांशु सिंह, बीईओ देवमुनि वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, रेनूबाला सिंह, अमित श्रीवास्तव, नवनीत तिवारी आदि की देखरेख में हुई प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, नासिर द्वितीय, जूनियर स्तर बालिका वर्ग 600 मीटर में निशा साहनी प्रथम, प्रेमशीला द्वितीय, 200 मीटर बालिका वर्ग में गीता प्रथम, वंदना द्वितीय, 400 मीटर में बालक वर्ग मे अंकित प्रथम, 200 मीटर में प्रियांशु प्रथम रहे। प्राथमिक स्तर बालिका खोखो प्रतियोगिता में दुदही की टीम चैंपियन रही। पीटी विशेष प्रदर्शन में हाटा की टीम प्रथम, तमकुही द्वितीय, योगाभ्यास बालक वर्ग मे हाटा प्रथम व पडरौना द्वितीय, बालिका पडरौना प्रथम, कसया की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा दौड़, प्राथमिक खोखो, कबड्डी, फुटबाल, बालीवाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। संचालन रवींद्र नारायण, दुर्गेश सिंह व विनय कुशवाहा ने ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान बीईओगण उदय शंकर राय , अमित सिंह, अंकिता सिंह, रीता गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, राजेश कुमार, जयप्रकाश मौर्य, आशीष मिश्र, मुकेश नारायण मिश्र शिक्षक नेता राजेश तिवारी,  राजेंद्र सिंह, छेदी प्रसाद, राजकुमार सिंह, अरविंद सिंह पटेल, अरुणेंंद्र राय, हरिश्चंद्र मिश्र, अमिताभ त्रिपाठी, अविनाश शुक्ल, अश्विनी कुमार, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, कुंजेश्वर सिंह, सुनील दुबे, सुनील कुमार मिश्र, राकेश यादव, रामायण यादव, नित्यानंद चतुर्वेदी, करुणानिधि त्रिपाठी, राकेश पांडेय, राजेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, अनुदेशकगण रवीश कुमार, श्यामानन्द यादव, अमित कन्नौजिया, पुण्य प्रकाश गिरी, उमेश कुमार, शक्ति नारायण सिंह, राजेश यादव, सुमंत यादव, राकेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

2 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

3 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

3 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

14 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

14 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

14 hours ago