देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
बाल स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपद देवरिया में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत विटामिन ए खुराक देवरिया अभियान का शुभारंभ 29 दिसंबर से किया जा रहा है, जो 28 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 4.91 लाख लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित छाया वीएचएनडी (Village Health and Nutrition Day) सत्रों के माध्यम से दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने जूम मीटिंग के जरिए सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विटामिन ए खुराक बच्चों को संक्रमण, कुपोषण और आंखों से जुड़ी बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने अभियान को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित करने पर जोर दिया।
सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान कर उन्हें लंबित टीके भी लगाए जाएंगे। इस व्यापक कार्यक्रम में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अन्य स्वास्थ्यकर्मी और एनजीओ सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही माताओं को स्तनपान के लाभ, संतुलित आहार और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिन्हा ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पहले 27 दिसंबर से प्रस्तावित था, लेकिन सार्वजनिक अवकाश के कारण अब 29 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण और विटामिन ए खुराक बच्चों के संपूर्ण विकास की नींव है। शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज (VPD) पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
उन्होंने यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (UIP), मिस्ड व ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान, समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने और रिपोर्टिंग सिस्टम को मजबूत करने पर भी विशेष बल दिया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में एएनएम के माध्यम से सभी सत्र स्थलों पर विटामिन ए की खुराक सुनिश्चित की जाएगी।
हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशाहिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परिसर…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काछीकला…