मुख्यमंत्री ने किया मिशन शक्ति फेज 4 का किया शुभारंभ

मिशन शक्ति से सशक्त हुई हैं महिलाएं: रविन्दर कुशवाहा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में मिशन शक्ति फेज 4 का शुभारंभ किया, जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर सांसद सलेमपुर रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं।योगी सरकार ने बालिकाओं के प्रति आमजन की सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लागू की, जिसके अन्तर्गत लाभार्थी बालिका को 15,000 रुपये की धनराशि से लाभान्वित किया जाता है। अब तक प्रदेश में 16.24 लाख पात्र बालिकायें लाभान्वित हो चुकी हैं। प्रदेश में 29 लाख से अधिक निराश्रित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का निराश्रित महिला पेंशन दिया जा रहा। सरकार के प्रयासों से महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं।

सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं को सम्मान एवं गरिमापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाएं नए भारत की शिल्पकार हैं। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारंभ शक्ति स्वरूपा नारी के सशक्तिकरण के लिए की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब तक तीन लाख से अधिक लोगों का विवाह हुआ है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती व धात्री माताओं को छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। मिशन वात्सल्य से बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत प्रदेश में 75,811 बच्चों को उनके माता-पिता एवं अभिभावकों से मिलाया गया है तथा 1436 से अधिक संभावित बाल विवाह को रोका गया है।

विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश में 1584 थानों में महिला हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लैंगिक अनुपात सुधरा है और आर्थिक क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ी है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है, जहां हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए अल्प प्रवास परामर्शीय सेवाएं, विधिक परामर्श एवं चिकित्सकीय व पुलिस सहायता उपलब्ध है।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए 1090, 181 एवं 112 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर मौजूद है, जहां शिकायत दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें सत्यभामा चौहान, मनोरमा पांडेय उमा श्रीवास्तव, मेनका विश्वकर्मा व ज्योति पांडेय शामिल है। इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ आईसीडीएस कृष्णकांत राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, डीसीमनरेगा आलोक पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत जागरूकता रैली निकली

मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जीआईसी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों की बालिकाएं शामिल हुई। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कोतवाली रोड, सिविल लाइंस रोड, मेडिकल कॉलेज, जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी पहुंची। इस दौरान डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य पीके शर्मा डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर साहित्य विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिकगण मौजूद थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

यातायात पुलिस देवरिया का अभियान, 79 वाहन चालकों का ई-चालान, 2 वाहन सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में यातायात पुलिस ने जिले…

6 minutes ago

देवरिया में धर्मानांतरण के विवाद में चर्चित ईजी मार्ट शील, माल का मालिक उस्मान गनी गिरफ्तार

देवरिया( राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में धर्मानांतरण को लेकर विवादों से घिरे…

11 minutes ago

ट्रेन हादसे में युवक का कटा पैर, लटककर सफर करना पड़ा भारी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब चलती…

12 minutes ago

तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवती घायल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवती…

23 minutes ago

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक काबनारस- आजमगढ़ रेलखंड पर व्यापक निरीक्षण

वाराणसी (, राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण…

29 minutes ago

लोकतंत्र अपनी भाषा में पुष्पित, पल्लवित एवं समृद्धि होती है– प्रो. चित्तरंजन मिश्र

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र की मजबूती अपनी भाषा में ही सम्भव है, भारत में संविधान…

49 minutes ago