कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के उच्चाधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए गए।
जनपद कुशीनगर से एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिलाधिकारी रमेश रंजन,पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम और समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी गण जुड़े।
विदित हो कि पूरे प्रदेश में 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाना है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा सड़क दुर्घटना के आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए निर्देशित किया गया कि, सड़क सुरक्षा हेतु सभी संबंधित विभाग (परिवहन, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, आबकारी, नगर विकास) आपसी समन्वय बनाते हुए सड़क सुरक्षा अभियान पर कार्य करें, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से इस संदर्भ में बैठक का आयोजन हो, सड़क सुरक्षा अभियान से जनप्रतिनिधिगणों को भी जोड़ें, सभी संबंधित विभाग व्यापक कार्य योजना बनाकर उसे लागू करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोल्डन आवर हेतु प्रशिक्षित मानव संसाधन लगाए जाएं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस हाईवे, स्टेट हाई वे पर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था उपलब्ध की जानी चाहिए। विद्यालय /कॉलेज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाए। अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने का अभियान चलाया जाए, ओवरलोडिंग रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित किए जाने की आवश्यकता है, गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों पर कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्रिम तैयारियों से दुर्घटना से बचाव हो सकता है। इस संदर्भ में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए। विभिन्न प्रकार के प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता चलाई जाए। ओवरलोडेड लोडेड ट्रक सड़क पर खड़े ना हो इसके प्रयास किए जाएं, और सभी संबंधित विभाग अपने स्तर से कार्य योजना बनाकर उसको लागू करें।
जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा इस संदर्भ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को जनपद कुशीनगर के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया तथा माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग को यह निर्देशित किया गया कि, स्कूल और कॉलेज स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर नियमित तौर पर पेट्रोलिंग की जाए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राइवर फिटनेस व परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी की फिटनेस की जांच की जाए। उन्होंने जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सड़क सुरक्षा माह को सफल बनायें जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, जिला आबकारी निरीक्षक राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मृत्युंजय कुमार तथा जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार