
पटना एजेंसी
। खरना के दिन गुड़ की खीर और रोटी का काफी महत्व है। शाम में यह खरना मनाया जाता है। आज दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही गंगा घाटों पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। छठ व्रती काफी संख्या में गंगाघाट पहुंच रहे हैं। पटना के साथ-साथ देश के अलग-अलग छठ घाटों पर पूजा की तैयारियां चल रही हैं। पटना में इस दौरान काफी रौनक देखने को मिल रही है। अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोग पटना में दिखाई दे रहे हैं जो छठ मनाने के लिए वहां पहुंचे। पटना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। इसके साथ ही सरकार की ओर से भी छठ घाटों को व्रतियों के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है।
इन सबके बीच दिल्ली में भी छठ घाटों पर काफी रौनक देखने को मिली। मुंबई में भी छठ घाटों पर रौनक दिखाई दे रही है। लोक आस्था के महापर्व का पहला अर्घ्य रविवार को दिया जाएगा जबकि दूसरा अर्घ्य सोमवार को होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि लोक आस्था के 4 दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं। यह आत्मानुशासन का पर्व है। लोग शुद्ध अन्तःकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना है।
खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपावास शुरू हो जाएगा, जो 30 अक्टूबर की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य और 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा। राजधानी पटना में इस महापर्व के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।
More Stories
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
सावन मनभावन: भीगते मौसम में साहित्य और संवेदना की हरियाली
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़