

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे व जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक द्वारा तहसील खलीलाबाद के किसानों को गुणवत्ता युक्त कीटनाशी निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु शनिवार तहसील अंतर्गत 11 दुकानों हजरत खाद भंडार, अब्सार अहमद कीटनाशक,जमाल खाद भंडार सेमरियावा,किसान बीज भंडार नौवागांव, ए के सन्स दुधारा, सलमान खाद भंडार दुधारा की जांच की गई। जिसमें 02 कीटनाशी बिक्री केंद्र को नोटिस दी गई। दुकानों से कुल 04 कीटनाशी के नमूने एकत्र किए गए।
इसी क्रम में उप कृषि निदेशक राकेश सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा द्वारा धनघटा एवं मेहदावल क्षेत्र में मौर्य कृषि बीज भंडार लहरौली,किसान बीज भंडार नौवां गांव, भारती खाद भंडार धनघटा एवं प्रदीप बीज भंडार धनघटा का औचक निरीक्षण किया गया एवं 03 नोटिस जारी किया गयाl इस प्रकार जनपद में कुल 23 कीटनाशी विक्रेताओं के संस्थानों में कुल 10 नमूने ग्रहित किए गए हैं एवं 05 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। किसान हित में कीटनाशी की कालाबाजारी रोकने के लिए आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ