July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उर्वरक एवं बीजों की उपलब्धता के बारे में सीडीओ ने ली जानकारी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी, देवरिया से उर्वरक एवं बीजों की उपलब्धता की जानकारी की गयी। बैठक में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया कि जनपद में बीजों एवं उर्वरकों की उपलब्धता लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस समय शासन द्वारा मिलेट्स के बीजों की बुवाई करने हेतु बढ़ावा दिया जा रहा है। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत धान क्लस्टर के प्रदर्शन की शत-प्रतिशत की पूर्ति कर ली गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत अरहर के प्रदर्शन में 100 हे0 के सापेक्ष 35 हे की पूर्ति किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत की पूर्ति करें। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उप कृषि निदेशक, देवरिया को निर्देशित किया गया कि ईकेवाईसी के कार्यों में तेजी लाकर शत-प्रतिशत पूर्ण करायें एवं जनपद की रेटिंग में सर्वोच्च स्थान बनायें रखें।
खेत तालाब योजना के अन्तर्गत रूपेश सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 109 का लक्ष्य प्राप्त है जिसमें 07 सामान्य जाति का एवं 02 अनुसूचित जाति का है। इसमें 08 जगहों पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य प्रारम्भ कराये गये स्थानों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
विभिन्न पारिस्थितिकी संसाधनों द्वारा कीट / रोग नियंत्रण इस योजना के अन्तर्गत जनपद में कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता कम हैं। जेम पोर्टल से खरीदारी के कारण रसायनों की खरीददारी कम हो पाई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पर्याप्त मात्रा में सभी कृषि रक्षा इकाईयों पर रसायनों को उपलब्ध करायें।
मत्स्य अधिकारी को कैम्प लगाकर के०सी०सी० के लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये । मत्स्य सम्पदा योजना में वित्तीय प्रगति बहुत कम होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य को प्रगति में गति लाने के निर्देश दिये गये।
नलकूप एवं विद्युत विभाग सहायक अधियन्ता, नलकूप द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 04 नलकूप यांत्रिक दोष से खराब हैं एवं 13 नलकूप विद्युत दोष से खराब हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत दोष से खराब नलकूपों के मरम्मत हेतु विद्युत विभाग से सम्पर्क कर उसे तत्काल ठीक करा दिया जाय। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को बैठक में आने के लिए दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया था इसके बावजूद भी बैठक में नहीं आये जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
उद्यान विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि अभी तक प्रगति शून्य है। योजनाओं में प्रगति शून्य होने के कारण जिला उद्यान अधिकारी का स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि शीत गृह के बारे में बताया गया कि इस वर्ष पूर्ण हो जायेगा। शेडनेट एवं पॉलीहाउस के निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, ट्यूबवेल, अधिशासी अभियन्ता, नहर, प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रभारी अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, देवरिया उपस्थित थे।