सीडीओ ने जल जीवन मिशन योजना के अर्न्तगत कराए गए कार्यों का किया स्थलीय सत्यापन

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा द्वारा जल जीवन मिशन अर्न्तगत ग्राम पंचायत नरौली खेम, विकास खण्ड-भलुअनी, ग्राम पंचायत चकबन्दी उर्फ बिगही, विकास खण्ड-सलेमपुर एवं ग्राम पंचायत पिपरा भानमति विकास खण्ड- सलेमपुर का स्थलीय सत्यापन किया गया। सत्यापन के समय अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) अखिल आनन्द, अवर अभियन्ता आफताब मलिक, कार्यदायी संस्था मेसर्स एल०सी० इम्फा प्रोजेक्ट प्रा०लि० के प्रोजक्ट मैनेजर एच०पी० सिंह एवं रामानुज तिवारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत नरौली खेम, विकास खण्ड- भलुअनी मे पेयजल योजना में ट्यूवेल, पम्प हाउस, सोलर पैनल, शिरोपरी जलाशय, बाउन्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण पाया गया। राईजिंग मेन का कार्य एवं फिनिसिंग कार्य प्रगति पर था। उपस्थित ग्राम वासियों से पूछने पर अवगत कराया गया कि अभी पूर्ण रूप से समस्त घरों को गृह संयोजन नहीं मिल पाया है। जिसके लिए श्री एच०पी० सिंह को तत्काल समस्त घरों में गृह संयोजन उपलब्ध कराते हुए सुचारू रूप से ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत चकबन्दी उर्फ बिगही, विकास खण्ड-सलेमपुर में मौके पर मात्र 02 श्रमिक पाये गये। उपस्थित श्रमिक द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रेवल के कमी के कारण कार्य वाधित हैं। कार्य स्थल पर बोरिंग का कार्य 01 वर्ष पूर्व प्रारम्भ कराया गया था किन्तु अभी तक कम्प्रेसर एवं ओ०पी०यूनिट चलाते हुए पम्प हाउस का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। 03 माह पूर्व टैंक निर्माण हेतु गड्ढा की खुदाई की गयी थी परन्तु अभी तक कार्य पुनः प्रारम्भ नहीं किया गया है। उपस्थित कार्यदायी संस्था मेसर्स एल०सी० इम्फा के मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि पानी का स्तर उपर होने के कारण कार्य समय से नहीं हो पाया। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य प्रारम्भ कराते हुए पम्प हाउस एवं शिरोपरी जलाशय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें।
ग्राम पंचायत पिपरा भानमति विकास खण्ड-सलेमपुर में हो रहे जल जीवन मिशन अन्तर्गत कार्य का निरीक्षण किया गया। शिरोपरी जलाशय का कार्य मौके पर कराया जा रहा था, पम्प हाउस एवं बाउन्ड्रीवाल के कार्य पर श्रमिक नहीं थे। ग्राम पंचायत में कितने गृह संयोजन किया गया है उपस्थित साईट ई० द्वारा स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया, ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल निगम ग्रामीण के अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार द्वारा कार्य स्थल का भ्रमण नहीं किया जाता है जिसके लिए दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया।

Editor CP pandey

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

3 hours ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

3 hours ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

5 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

5 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

5 hours ago