सीडीओ ने की मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार को समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये ।
योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा में 40.94 लाख मानव दिवस के सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 37.52 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 91.64 प्रतिशत है। सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार- 58.47, भागलपुर- 68.32, बरहज – 71.95, देवरिया सदर 74.26 एवं गौरीबाजार 76.91 प्रतिशत ही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को “आरोप पत्र निर्गत किया गया एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को संविदा समापन हेतु नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें। मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे कुल 104181 परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गयी जिसे सापेक्ष 90892 परिवारों को ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमे सार्वधिक खराब प्रगति विकास खण्ड भागलपुर, गौरीबाजार मलुअनी एवं लार की पायी गयी जहां 85 प्रतिशत से कम परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। खराब प्रगति के लिए सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले शतप्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारो को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 5216 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमे विकास खण्ड लार 56 एवं देवरिया सदर मे 214 परिवारों को ही 100 दिवस को रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत किया गया एवं पिछले सप्ताह दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही पाये जाने पर समस्त विकास खण्डो को निर्देश दिये गये कि 93 से अधिक दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवरों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें चल रहे कार्यों पर नियोजित करते हुए 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पूर्व के वर्षों 15310 अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड देवरिया सदर, बैतालपुर सलेमपुर, भागलपुर एवं लार मे सार्वधिक अपूर्ण कार्य पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशदिये गये कि 1000 से अधिक अपूर्ण कार्य वाले विकास खण्ड 500, 800 अपूर्ण वाले विकास खण्ड 400 एवं 500 से कम अपूर्ण कार्य वाले 200 कार्य को एम०आई०एस० पर पूर्ण करे। Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये की समीक्षा मे सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि माह जनवरी, 2023 के लक्ष्य के अनुसार चल रहे कार्यों पर Area Officer App के माध्यम से आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।
मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त कार्यों पर एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये गये। एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति न लेने वाले कर्मचारी क विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटों से समस्त कार्य स्थल पर हाजिरी लेना है। विकास खण्ड बरहज एवं लार मे किसी भी महिला मेट को नियोजित नही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि चयनित / प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटों को चल रहे कार्य पर नियोजत करे।
समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद में कुल 188496 जाब कार्ड के सापेक्ष मात्र 183697 को आधार से जोड़ा गया है, देसही देवरिया द्वारा शतप्रतिशत सीडिंग किये जाने हेतु बधाई दी गयी विकास खण्ड भागलपुर एवं लार मे 95 प्रतिशत से कम की सीडिंग कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण देते हुए निर्देश दिये गये कि कल तक सभी सक्रिय जाबकार्ड धारकों के साथ शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें। समस्त जाबकार्ड धारको को आधार सीडिंग के लिए दिनांक 15 जनवरी तक शतप्रतिशत जोड़े जाने का निर्देश के साथ आज दिनांक 02.122022 को अपने विकास खण्ड के लक्ष्य के सापेक्ष 05 प्रतिशत आधार सीडिंग किए जाने के निर्देश दिया गया। समस्त विकास खण्डों द्वारा पूर्व के वर्षो के रिजेक्टेड धनराशि को शतप्रतिशत भुगतान करने पर बधाई दिया गया।

rkpnews@somnath

Recent Posts

मॉनसून गन्ना बुआई का शुभारम्भ-डा0आर0पी0शाही

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल लि0-इकाई-इटईमैदा,उतरौला,बलरामपुर के महाप्रबंधक (गन्ना) डा0 आर0पी0शाही एवं गन्ना…

57 seconds ago

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो की मौत, कई घायल

सांकेतिक फोटो लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार को एक…

28 minutes ago

ईडी की बड़ी कार्रवाई : 1,396 करोड़ बैंक धोखाधड़ी मामले में ओडिशा व्यवसायी पर शिकंजा ,करोड़ों की लग्जरी कारें व नकदी जब्त

भुवनेश्वर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक…

47 minutes ago

ईडी की बड़ी कार्रवाई : 1,396 करोड़ बैंक धोखाधड़ी मामले में ओडिशा व्यवसायी पर शिकंजा,…

1 hour ago

पंजाब में बाढ़ से हालात बिगड़े, 24 की मौत, लाखों एकड़ फसलें डूबीं

चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पंजाब में रविवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो…

1 hour ago

अकबरपुर में नवनिर्मित सीवर टैंक बना मौत का कुंआ, जहरीली गैस से तीन की मौत, एक गंभीर

कानपुर देहात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के अकबरपुर क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा…

2 hours ago