रतनपुरा /मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।RKP NEWS। स्थानीय 33/11 जल विद्युत उप केंद्र के भीतर कैपिटल बैंक लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कैपिटल बैंक पिछले दिनों एक ट्रेलर के जरिए रतनपुरा भेजा गया। जिस पर कुल 4 अदद कैपिटल बैंक लोड किए गए थे, और जैसे ही कैपेसिटर लदा ट्रेलर रतनपुरा स्थित जल विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचा तो उसे क्रेन मंगवा करके उतारा गया ।
उल्लेखनीय है कि रतनपुरा विद्युत सब स्टेशन के भीतर कैपीसीटर बैंक स्थापित किया जाना है । यहां पर दो कैपिसिटर लगाए जाएंगे। जिसका कार्य बाहर से आने वाली फाल्ट को कंट्रोल करना है। इसकी वजह से क्षेत्र से फाल्ट की शिकायतें नियंत्रित होंगी ,और इससे विद्युत की अनवरत आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी। अवर अभियंता ने बताया कि कैपिसिटर बैंक को स्थापित करने के लिए दो प्लेटफार्म बनाए गए हैं ।एक प्लेटफार्म पर एक मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। जबकि दूसरे प्लेटफार्म पर क्रेन उस स्थान पर नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से उसे परिसर में रखा गया है, और जिसे मैकेनिकों के जरिए उसे खोल करके दूसरे प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाएगा। इस कैपिटल बैंक के स्थापित हो जाने से 33/ 11 जल विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को फाल्ट जैसी समस्याएं कम आएंगी।
ट्रेलर के माध्यम से यहां कुल 4 अदद कैपिसिटर बैंक भेजे गए थे। जिसमें से दो रतनपुरा में स्थापित होगा ,और दो कैपीसीटरो में से एक गाजीपुर के बाराचवर और एक बलिया जनपद के जामबसनहीं उप केंद्र को भेजे जाएंगे।
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…