रतनपुरा /मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।RKP NEWS। स्थानीय 33/11 जल विद्युत उप केंद्र के भीतर कैपिटल बैंक लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कैपिटल बैंक पिछले दिनों एक ट्रेलर के जरिए रतनपुरा भेजा गया। जिस पर कुल 4 अदद कैपिटल बैंक लोड किए गए थे, और जैसे ही कैपेसिटर लदा ट्रेलर रतनपुरा स्थित जल विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचा तो उसे क्रेन मंगवा करके उतारा गया ।
उल्लेखनीय है कि रतनपुरा विद्युत सब स्टेशन के भीतर कैपीसीटर बैंक स्थापित किया जाना है । यहां पर दो कैपिसिटर लगाए जाएंगे। जिसका कार्य बाहर से आने वाली फाल्ट को कंट्रोल करना है। इसकी वजह से क्षेत्र से फाल्ट की शिकायतें नियंत्रित होंगी ,और इससे विद्युत की अनवरत आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी। अवर अभियंता ने बताया कि कैपिसिटर बैंक को स्थापित करने के लिए दो प्लेटफार्म बनाए गए हैं ।एक प्लेटफार्म पर एक मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। जबकि दूसरे प्लेटफार्म पर क्रेन उस स्थान पर नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से उसे परिसर में रखा गया है, और जिसे मैकेनिकों के जरिए उसे खोल करके दूसरे प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाएगा। इस कैपिटल बैंक के स्थापित हो जाने से 33/ 11 जल विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को फाल्ट जैसी समस्याएं कम आएंगी।
ट्रेलर के माध्यम से यहां कुल 4 अदद कैपिसिटर बैंक भेजे गए थे। जिसमें से दो रतनपुरा में स्थापित होगा ,और दो कैपीसीटरो में से एक गाजीपुर के बाराचवर और एक बलिया जनपद के जामबसनहीं उप केंद्र को भेजे जाएंगे।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भयंकर चक्रवाती तूफान “मोंथा” ने तबाही मचा…
रुद्रपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन…
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…