November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मैना देवी महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सगड़ी तहसील के मैंना देवी महाविद्यालय में रविवार को छात्र-छात्राओं के बीच 669 स्मार्टफोन वितरण किया गया, स्मार्टफोन पाकर छात्र और छात्राओं के चेहरे पर खुशी का माहौल रहा और बीएससी के छात्र-छात्राओं को भी स्मार्टफोन का वितरण विद्यालय सभागार कैंपस में किया गया।
पुरस्कार वितरण करते हुए प्रबंधक राम सिंह पटेल ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र-छात्राएं हैं जो टैबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध न होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लॉन्च की है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहे हैं। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय के 669 छात्राओं में इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र यादव और प्राचार्य डॉ. उपेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।