कभी भी अपने हालतों की वजह से अपने आप को कमजोर मत समझो-अंकिता जैन
फाजिलनगर/कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को फाजिलनगर के इंटर कालेज जौराबाजार में शिक्षा विकास परिषद जौरा बाजार ,कुशीनगर के तत्वावधान में लगातर तीसरे वर्ष हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2024 में मेधावी छात्रों को अगली कक्षा की पढ़ाई में सहयोग हेतु, पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कसया कुशीनगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि कभी भी अपने हालतों की वजह से अपने आप को कमजोर मत समझो। यदि आप लायक हैं और किसी भी चीज को पाने की आप में चाहत है तो सहायता कहीं न कहीं से आयेगी ही। चीजे हमारी कमजोर होती नहीं है, हम उसे कमजोर समझ लेते हैं। यदि आप की कोई कमजोरी हो तो आप उसे अपनी उपलब्धि बनाने का प्रयास करे। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने को कमजोर न समझे। अंत में उन्होंने कहा कि शारीरिक शक्ति से बड़ी कलम की शक्ति होती है।
उन्होंने छात्रों से पूर्ण मनोयोग से लक्ष्य के प्रति, संकल्पित होकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समिति के आयोजकों में से एक जौराविशुनपुरा निवासी जलनिगम केअधिशासी अभियंता अजय उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षा विकास परिषद जौरा बाजार स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए छात्रों को समिति की तरफ से हर तरह की सहायता निरंतर जारी रखनें हेतु आश्वस्त किया। शिक्षक अरविंद मिश्र नें संस्था के क्रियाकलापों को बताते हुए इसे और व्यापक बनानें पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक श्रीकांत मिश्र ने छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर पलक ,काजल,रिमझिम,प्रीति,रितिका,अखिलेश,विजयलक्ष्मी मुस्कान,अदिति,सहित 30 छात्रों को पुस्तक देकर तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित दिव्या श्रीवास्तव,गुड़िया चौरसिया,अंकित सिंह,राजेश राव,भीम साहनी,अनुभव उपाध्याय,चन्दन बरनवाल को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंशुमान चतुर्वेदी और हिमांशु शेखर श्रीवास्तव ने किया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व गुरुदत्त उपाध्याय ने आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधान लिपिक सुबोध पांडेय नें उपजिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह तथा शिक्षिका सिंपल उपाध्याय ,दिव्या
श्रीवास्तव व पूजा चौरसिया नें अंगबस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
संचालन आयोजन समिति के शिक्षक अंशुमान चतुर्वेदी तथा हिमांशु शेखर श्रीवास्तव नें किया।इस दौरान आयोजक गण शिक्षक महंथ कुशवाहा,गंधर्व उपाध्याय,सोनू राव,विवेक उपाध्याय,पिंटू ऊर्फ उपेंद्र जायसवाल,आमोद कुमार उपाध्याय,विकास चतुर्वेदी,अशोक तिवारी,मनीष तिवारी,बबलू राय,चित्रसेन द्विवेदी,अशोक उपाध्याय,संतोष गुप्त,महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर