
मेरी रचना, मेरी कविता
——XXXXX——
आजकल मेरे से वे ख़फ़ा ख़फ़ा हैं,
उनकी हर बात दिल से ले लेता हूँ,
जो भी कहें, कैसे स्वीकार कर लूँ,
अपनी ख्वाहिशें क्यों दफ़न कर दूँ।
बदन है मिट्टी का, सांसें भी उधार हैं,
घमंड करें भी तो जाने किस बात का,
जबकि हम सभी यहाँ किराएदार हैं,
सुमधुर बोलें, त्याग करें अभिमान का।
एक धन विहीन ग़रीब व्यक्ति के मित्र,
पुत्र, पत्नी, बन्धु सभी उसे त्याग देते हैं,
परन्तु जब वह धनवान हो जाता है,
सब पुनः उसके आश्रय में आ जाते हैं।
कहावत है कि दादा बड़ा न भैया,
इस दुनिया में सबसे बड़ा रुपैया,
सच है जो धनवान व्यक्ति होता है,
सारा समाज उसका बन्धु होता है।
बात सबकी सुननी चाहिये क्योंकि
कुछ न कुछ शिक्षा अवश्य मिलेगी,
कोई भी सर्व ज्ञानी नहीं हो सकता है,
पर सबको कुछ ज्ञान अवश्य होता है।
जिसे कुछ भी ज्ञान होता है वो कुछ न
कुछ अच्छी सीख अवश्य दे सकता है,
उल्टा नाम जप वाल्मीकि महर्षि बने,
रामायण लिख कर आदिकवि बने।
जिस तरह से चंदन के भंडार में जाने
से उसकी महक हर हाल में मिलती है,
आदित्य गुनीं ज़नो के बीच जाने से
कुछ न कुछ सीख अवश्य मिलती है।
कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा