November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेवा पखवाड़ा पर सीएचसी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सीएचसी पयागपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73 वें जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है,जिसके तहत सीएचसी पयागपुर मे भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सीएचसी पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया वहीं साथ में आए करीब डेढ़ दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने रक्तदान भी किया ,जिनको भाजपा विधायक ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।
विधायक ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मना रही है, इसके तहत सीएचसी पयागपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जहां मेरे साथ पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने यहां रक्तदान किया है।रक्तदान महादान है यह रक्तदान कई ज़रूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आएगा।कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर,विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सीएचसी अधीक्षक डॉ थानेदार महामंत्री अजीत शुक्ल, प्रदीप त्रिपाठी, कपीश सिंह सभासद रोचक विक्रम सिंह सभासद जागेश मिश्रा सभासद सत्येंद्र तिवारी अक्षैवर सिंह बीपीएम अनुपम शुक्ल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।