
कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए- अपर जिलाधिकारी (वि/रा)
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व)/ प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर के नेतृत्व में, बेतियाहाता स्थित कुष्ठ आश्रम में 55 असहाय व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया। उक्त अवसर पर एडीएम फाइनेंस द्वारा तहसील सदर से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में समस्त निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को शासन की मंशा के अनुरूप कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और रात्रि काल में तहसील के कर्मचारी टीम गठित कर, भ्रमणशील रहते हुए जो भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं, उन्हें तत्काल रैन बसेरों में विस्थापित किए जाएं।
उक्त अवसर पर वहां पर उपस्थित बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हुए उन्हें एडीएम फाइनेंस द्वारा चॉकलेट, बिस्किट वितरित किया गया।
कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों ने हर हर महादेव का नारा लगा कर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा