
लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा लार मण्डल द्वारा शक्तिकेन्द्र चुरिया में राष्ट्रपति के अभिभाषण के विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने वहां मौजूद सभी लोगों के समक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण को सबके बीच रखा।
राज्यमंत्री ने कहा कि अमृत काल का यह 25 साल का कालखंड स्वतंत्रा की स्वर्णिम शताब्दी का विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है, यह 25 साल हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने की हैं। हमें ऐसा भारत बनाना है, जो आत्मनिर्भर हो, जो अपने दायित्व को पूरा करने के लिए समर्थ हो। ऐसा भारत जिसकी विविधता और अधिक उज्जवल हो। जिसकी एकता और अधिक अटल हो।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम लोगों का दायित्व है कि पार्टी द्वारा तय जिम्मेदारियों को निश्चित समय पर पूरा करें और पार्टी को मजबूत करें। बूथ को सशक्त करने के लिए आप सभी लोग रोज बूथों पर प्रवास करें और कम से कम 11 सदस्यों वाली सक्रिय बूथ कमेटी का गठन करें। सभी बूथों का वॉट्सऐप ग्रुप तैयार कर लें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने किया।
उक्त अवसर पर रामेश्वर सिंह,बलबीर सिंह दादा,अमरनाथ सिंह,जितेंद्र सिंह ,अभिनंदन सिंह,अरुण सिंह फाफा,संजय सिंह,दूधनाथ यादव,नागेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर