
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा पथरदेवा के भाजपा मंडल पथरदेवा के तत्वाधान में मगलवार को पकहा तिराहा पर भाजपा कार्यकर्ता ,पदाधिकारी एकत्र हुए।जहां से मंडल अध्यक्ष हरीश उर्फ जिप्पू शाही के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत पैदल तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा पकहां तिराहा से कस्बा बघौचघाट सब्जी मंडी,थाना गेट,अहिरौली होते हुए मलवाबर बनरही शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तिरंगा यात्रा में सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय राष्ट्रभक्ति के नारे लगा रहे थे।इस दौरान शहीद स्थल पर मुख्य अतिथि श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीद रामानन्द शर्मा एवं रामचंद्र यादव इन दोनों विभूतियों के याद में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना शौर्य को जन जन तक पहुंचना चाहती है।तिरंगा हमारे शौर्य,त्याग और एकता का प्रतीक है।हमें अपने विचारों और कर्मों को भी तिरंगा के रंग में रंगना चाहिए।यात्रा में मंडल प्रभारी श्री कृष्णनाथ राय,विधान सभा प्रभारी हेमंत पाठक,अजय शाही,चेयमैन क्रांति सिंह,संजय सिंह,रवींद्र कुशवाहा,डॉ विंध्याचल मद्धेशिया,विवेक राय,भीम यादव,महिवाल जायसवाल,कुंवर राय,अनिल प्रसाद,मेहरुद्दीन पहलवान,विनोद कुशवाहा,दयाशंकर शास्त्री,वाचस्पति तिवारी,सरोज मिश्रा,विकास राय,रमेश शाह,अरविंद कुशवाहा,मृत्युजंय पांडेय,सुरेंद्र यादव,डॉ ऐनुल आदि मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान