
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सर्किल रेट बताए बिना किसानों को नोटिस भेज रही भाजपा सरकार।
आज बरहज बाईपास पर रामजनकी मार्ग चौड़ीकरण को लेकर किसानों की जमीन अधिग्रहण करने व किसानों के जमीन का सर्किल रेट न बताए जाने को लेकर बरहज बाईपास पर बैठक कर सांकेतिक प्रदर्शन किया इस दौरान विजय रावत व किसान सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को गुमराह कर रही है और राष्ट्रीय रामजंकी राजमार्ग चौड़ीकरण के नाम पर किसानों को नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन सर्किल रेट नही बताया जा रहा है जिसको लेकर किसानों में आक्रोश उत्पन है सरकार किसानों को सही सर्किल रेट न बता कर धोखा देने का काम कर रही है हम चाहते हैं कि किसानों की जमीन का सही रेट बताया जाए तब जाके जमीन अधिग्रहण किया जाय नही तो हम किसान नौजवानों आंदोलन के लिए बाध्य होंगे किसान अभिमन्यु ने कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए भाजपा सरकार द्धारा आय दिन नोटिस और कागज मांगे जा रहे हैं लेकिन यह नही बताया जा रहा है कि हमारी जमीन किस सर्किल रेट से सरकार ले रही है अगर सरकार सही रेट नही बताई तो हम किसान नौजवानों आगे की जो भी लड़ाई हो लड़ने का काम करेंगे इस लिए हम सरकार से चाहते हैं की हमारी जमीन अधिग्रहण से पहले जमीन का सर्किल रेट किसानों को सही सही बताए जिससे किसानों में आक्रोश न पैदा हो इस दौरान मुख्य रूप से सुरेंद्र वीरेंद्र यादव अरविंद पाण्डेय अमित कुमार विकाश यादव सुशीला देवी निर्मला देवी पारस नाथ यादव ए जम्मूदीन कमलेश सिंह अमित सिंह गोपीनाथआदि लोग मौजूद रहे।।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!