देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। एक देश एक चुनाव को लेकर सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में लखनऊ में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में युवा छात्रों से संपर्क किया।
इस दौरान एक देश एक चुनाव के लिए भाजपा ने युवाओं का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोकतंत्र को अनावश्यक खर्च, बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्त किया जाए। आर्थिक नीतियों में निरन्तरता, व्यापार और रोजगार को गति देने के लिए एक देश-एक चुनाव समय की मांग है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए लोकमत तैयार करना है ताकि भारत को वैभवशाली और विकसित राष्ट्र बनाने की इस मुहिम में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गांव, गली, शहरों, खेत, खलिहानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में चर्चा के साथ ही हमें बड़ी संख्या में युवाओं को भी जोड़ना है। इसके लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कॉचिंग सेंटर, लाइब्रेरी सहित सभी शिक्षण संस्थानों, खेल के मैदानों में पहुंचकर हमें युवाओं को जोड़ना है और एक राष्ट्र-एक चुनाव के विषय को लोकव्यापी बनाना है। इस दौरान डॉ. विनय राव, अभिषेक राय अंकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष राजन सोनकर, मंडल अध्यक्ष विजय पांडे, उमापति सिंह, मनीष मल्ल अक्षय प्रताप सिंह, जावेद आलम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…