भाजपा प्रत्याशी ने सरकार की नीतियों को बताया

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम सुरहुरपुर स्थित, भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना 355 की पूर्व भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज ने शुक्रवार को, प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए सरकार की लगभग 5 दर्जन से अधिक उपलब्धियों को गिनाया । उन्होंने बताया कि देश की 130 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया और इस भरोसे ने 2014 से 2023 के 9 साल में ही देश में शांति, समृद्धि, और विकास की गति भी दिखाएं और स्केल भी दिखाएं।
उपलब्धियां….भारत वह दिन नही भूला है जब यह कहा जाता था कि हम तो दिल्ली से 1 रुपए भेजते हैं लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचता है।
और देश में यह दिन भी नहीं भूलेगा कि आज दिल्ली से 100 रुपए चलता है तो गरीबों के पास पूरा का पूरा सौ रुपए पहुंचता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर आपदा में देशवासियों के साथ खड़ा है, उनकी सेवा में दिन रात जुटा है ।
भारत ने वो दिन भी देखा है जब पोलियो, टेटनस और बीसीजी जैसी टीको को भारत आने में 50 से ज्यादा साल लगे थे,ड्रोन से वैक्सीन डिलीवरी दुर्गम इलाकों में भारत सरकार ने सुनिश्चित कराई ।मोदी सरकार ने रिकॉर्ड समय में लाखों लोगों का टीकाकरण करने का लगभग असंभव कार्य हासिल किया, और वह भी इस सदी में सबसे खराब ज्ञात वैश्विक महामारी के सामने।स्वतंत्र भारत के इतिहास में इससे पहले गरीबों के लिए आवास निर्माण की ऐसी क्रांति नहीं देखी गई ।
स्वतंत्र भारत में इससे पहले कभी भी महिलाओं ने घर के निर्णय लेने में इतनी सक्रिय भूमिका नहीं निभाई है ।
घर घर जल पहुंचने से कितने लाभ हुए पहले जो बेटियां दूर पानी लाने जाती थी अब वह अपनी पढ़ाई को समय दे पा रही हैं ,क्योंकि अब उन्हें पानी लाने नहीं जाना पड़ता। शौचालय के निर्माण में महिलाओं के प्रति अपराध घटे बीमारियों से दूरी बढ़ी और पर्यावरण को भी पहुंचा लाभ ।
अब महिलाएं की मूल जरूरत शौचालय जो उनके पास है । सामाजिक अपराध घटे है साल 2019 से पहले महज 3.33 करोड परिवारों तक टैप-वाटर कनेक्शन था ।
घर में काम जल्दी होने से अब महिलाओं के पास अपने लिए समय है। 11.21 लाख मैट्रिक टन अनाज गरीबों में निशुल्क मिला । साथ ही वन नेशन वन राशन कार्ड से हर महीने 3.5 करोड़ से ज्यादा परिवार लाभ ले रहे हैं । जब दुनिया भर में फर्टिलाइजर की कीमतें बढ़ रही थी तब भी मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि किसान प्रभावित न हो।
सरकार ने इसका उठाया भोझ, सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर में सब्सिडी 140 प्रतिशत, कुल मिलाकर दो हजार करोड़ सब्सिडी बढ़ाई ।अब 11.4 करोड़ किसान सम्मान राशि पा रहे हैं ।समाज के हर अंग को, हर वर्ग को अपना हक अपना सम्मान मिलता रहे इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
अमेरिका और अन्य विकसित देशों की तुलना में बंदे भारत लोगों के लिए सुलभ मूल्य पर उपलब्ध होती है, यह विश्व के लिए किसी क्रांति से कम नहीं ,आज बहुत देश इस टेक्नोलॉजी को अपने देश में उपयोग करने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने प्रेस वार्ता के अंत में मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को बारी-बारी कर गिनाया। इस अवसर पर रामशरण चौहान मंडल अध्यक्ष, ओंकार सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,अंकित सरोज, डॉ राहुल सरोज, सुमित राय, योगेश सिंह ,आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

rkpnews@desk

Recent Posts

रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

सांकेतिक फोटो जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार…

2 hours ago

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

13 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

14 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

15 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

15 hours ago