पटना में बाइक सवार अपराधियों का तांडव: युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पटना में बाइक सवार अपराधियों का तांडव: युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवरगंज मोरचा पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। मोहल्ला में घर के समीप टहल रहे एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना में युवक को गर्दन और कंधे पर दो गोलियां लगी हैं। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी वन राजकिशोर सिंह और आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है। जांच हर पहलू को ध्यान में रखकर की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।