July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रेक्टर ट्राली व बाइक में भिड़ंत बाइक सवार घायल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। ‌बीती रात भिटौली थाना क्षेत्र के तरकुलवा के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में भिड़ंत से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते चलें बीती रात गोरखपुर से एक निजी फार्मेसी कॉलेज से नौकरी से वापस आ रहा एक बाइक सवार भिटौली थाना क्षेत्र के तरकुलवा के पास गलत दिशा में महाराजगंज की तरफ से आ रही ट्राली ट्रैक्टर से जा भिड़ा। जिससे वह मौके पर बुरी तरह से घायल हो गया।घायल होकर बेहोश हुए बसहिया बुजुर्ग निवासी मधुर चन्द पटेल पुत्र रघुराज पटेल स्थानीय निवासी लोहिया नगर का सर फट जाने से काफी रक्तस्राव हुआ तथा बाएं पैर में जांघ की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर व चकरी घूम गया ।प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल उसे घायल अवस्था में सड़क के किनारे किया और उसके मोबाइल नंबर के जरिए उसके घर सूचना दिया तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई । तत्काल मौके से उसके घर के लोग पहुंच गए और रात में जनपद मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । हालत की गंभीरता देख सुबह उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर ट्राली पुलिस की गिरफ्त में है। वह बिशुनपुर खुर्द स्थित एक भट्टे का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर का नंबर यू आर आई 8009 है ट्राली के पीछे एचडी के मार्का ईंट लिखा गया है। बाइक का नंबर यूपी 56 ए के 6951 है। सवाल यह उठता है इस तरह वाहन मुख्य मार्गों पर नियम की अनदेखी करते हुए उलटी दिशा में दौड़ती रहती। यही नहीं उनकी रफ्तार भी तेज होती है। जिसके कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में मुख्य मार्ग पर कभी दाएं कभी बाएं लहराता हुआ चल रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था ड्राइवर नशे में था। घायल बाइक सवार के भाई महेश पटेल की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा ट्रैक्टर ट्राली को अपनी गिरफ्त में थाने में रखा।