डीडीयू के छात्रों के लिए बड़ा मौका: स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण शुरू, मिलेगा स्टाइपेंड और प्लेसमेंट अवसर

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण और रोजगारोन्मुख विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एचयूआरएल एनएसडीसी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 400 विद्यार्थियों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को ₹8,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। कुल मिलाकर ₹32 लाख की राशि प्रतिभागियों में वितरित की जाएगी। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह कार्यक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में मैपिंग स्किल्स टेक्नोलॉजी प्रा. लि. के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप कौशल प्रदान करने पर भी केंद्रित है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल डिग्री पर्याप्त नहीं है। कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और इंडस्ट्री एक्सपोज़र भी उतने ही आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए हर संभव अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से वे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी कर पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के तीन विभाग कॉमर्स, एमबीए और इलेक्ट्रॉनिक्स को ट्रेनिंग सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। इन केंद्रों पर अकाउंट असिस्टेंट, रिटेल सेल्स एक्जीक्यूटिव और एफटीसीएपी (कंप्यूटिंग एवं परिधीय उपकरण तकनीशियन) से संबंधित प्रशिक्षण संचालित होंगे। प्रो. शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम सीमित सीटों वाला है, इसलिए इच्छुक विद्यार्थी जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें।
इस पहल के समन्वयक के रूप में बसु अग्रहरि को स्पॉक (सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट) नियुक्त किया गया है, जो संपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन और प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

सार्वजनिक शौचालय पर ताला, ग्रामीणों में आक्रोश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) नवानगर ब्लॉक के किशोर चेतन ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक शौचालय पिछले लंबे…

60 minutes ago

“आपकी पूंजी आपका अधिकार” पहल के अंतर्गत एसबीआई का जागरूकता अभियान प्रारंभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के तहत देश…

1 hour ago

लाल किला धमाका: डीएनए रिपोर्ट ने खोला राज, डॉ. उमर नबी ही चला रहा था विस्फोटक कार

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच…

4 hours ago

असम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई, सीएम सरमा बोले — अब तक 15 गिरफ्तार!

गुवाहाटी/दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक…

4 hours ago

निर्वासित शेख हसीना का बड़ा बयान: बांग्लादेश लौटने की शर्तें रखीं, यूनुस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत में निर्वासन झेल रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख…

4 hours ago